
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सदारत वाली सरकार के 4 साल पर बुधवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (अल्मोड़ा) में विषय-विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, उद्यमियों, जनप्रतिनिधियों तथा बुद्धिजीवियों ने सरकार को बेमिसाल करार दिया। मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मदन मोहन सती की पुस्तक `नायक से जननायक’ तथा `धामी की धमक’ का विमोचन भी किया गया।

गोष्ठी की अध्यक्षता VC प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने की। उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को कुशल नेतृत्वकर्ता और उनके कार्यकाल के 4 साल को शानदार करार देते हुए कहा कि इन सालों में राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उत्तराखंड बड़े निर्णय लेने वाले छोटे राज्य के रूप से जाना जाने लगा है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री पुष्कर केंद्र सरकार से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए राज्य को आगे बढ़ाने में सफल दिख रहे हैं।
गोष्ठी में राज्य के सतत विकास लक्ष्यों तथा खनन सुधारों से राजस्व प्राप्तियों में अव्वल स्थान लाना, समान नागरिक संहिता को लागू करना, सख्त भू कानून के जरिए जमीनों की धोखाधड़ी को रोकना, नकल विरोधी कानून, ऋषिकेश कर्णप्रयाग और टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन, सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून, घटती बेरोजगारी मुद्दे पर सरकार की प्रशंसा की गई।
विशेषज्ञों ने कहा कि इन चार वर्षों में राज्य ने शिक्षा क्षेत्र में मॉडल स्कूलों की स्थापना, स्मार्ट क्लासरूम, ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था के विस्तार, छात्रवृत्ति योजनाओं और कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से उल्लेखनीय प्रगति की है। रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में भर्ती प्रक्रियाओं के सरलीकरण, पारदर्शी परीक्षाओं, स्टार्टअप इकोसिस्टम को प्रोत्साहन, होम स्टे और पर्यटन आधारित रोजगार में वृद्धि दर्ज की है। 4 वर्षों में 26 हजार से अधिक नियमित सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
मीडिया समन्वयक (मुख्यमंत्री) मदन मोहन सती ने कहा कि सभी सुझावों का विस्तृत अध्ययन किया जाएगा। उपयुक्त तथा आवश्यक सुझावों को आगामी सभी कार्यक्रमों तथा नीतियों में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री के सम्मुख प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन नीरज बवाड़ी ने कि



