
Chetan Gurung
देहरादून और नैनीताल Police ने अपने कप्तानों की Smart कप्तानी में पीठ थपथपाने वाली कामयाबी पाई। राजधानी में सिर दर्द बन रहे नशेड़ी चोर Delivery Boy को Arrest किया गया। नैनीताल में शिशु मंदिर School को आग में खाक होने से बचा लिया गया।
देहरादून पुलिस को लगातार किसी डिलीवरी बॉय के अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने के बाबत शिकायतें मिल रही थीं। SSP अजय सिंह ने इस पर जल्द सख्त कार्रवाई कर नतीजा देने के निर्देश पुलिस को दिए थे। आखिरकार पुलिस ने दुकान से रुपयों की माला व Coins चोरी करने में माहिर कथित आरोपी राहुल नौटियाल (निवासी सुनार गाव चिन्याली सौड, थाना चिन्यालीसौड, उत्तरकाशी, उम्र 28 वर्ष) को धर दबोचा।

SSP (Dehradun) Ajay Singh
—
आरोपी के के कब्जे से रुपयों की 71 मालाएँ और 1140 सिक्के बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि मालाएँ और सिक्के उसने रात के वक्त दुकानों से चुराए थे। Nehru Colony पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राहुल नशे का आदी है। वह घरेलू सामान की डिलीवरी के दौरान आते-जाते हुए दुकानों और मकानों की रेकी किया करता था। 5 मई को DJ पूजा स्टोर 135 धर्मपुर की आशा रानी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से नोटों की मालाएँ और सिक्के चोरी कर लिए गए हैं। इस पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
SSP अजय ने मामले का जल्द खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। घटना स्थल के आस पास आने जाने-वाले मार्गो पर लगे CCTV कैमरे चेक किए जाने और इस प्रकार की घटना में पहले शामिल रहे अभियुक्तों का सत्यापन करने के बाद मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया गया था। 8 दिसंबर को पुलिस ने आखिरकार कामयाबी हासिल की और चोरियों में शामिल कथित आरोपी राहुल नौटियाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के कब्जे से चोरी की 10 व 20 रूपये की 71 रुपयों की मालाएँ व 1140 सिक्के (10 रूपये) व 140 सिक्के (5 रूपये) बरामद की गई। उनकी कीमत 24,600 रूपये हैं। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे के खर्चों की पूर्ति के लिए चोरियों को अंजाम देते था। अभियुक्त blinkit में डिलीवरी बॉय का काम करता है।
—


—नैनीताल पुलिस का Good Work:शिशु मंदिर School में लगी आग पर पाया फौरन काबू:Goa सरीखा हादसा होने से बचा–
–पुलिस ने नैनीताल में भी आज शानदार तथा फुर्तीले ढंग से फर्ज को अंजाम देते हुए चीना बाबा चौराहे के करीब होटल दीना के ऊपर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में लगी आग को भयावह और भारी नुकसान की वजह बनने देने से रोक दिया। स्कूल बन्द था। आग लगने की सूचना मिलते ही SSP डॉ० मंजुनाथ TC ने फौरन CFO-NNTL गौरव किरार को Fire Unit के साथ मौके पर एक पल भी गँवाए बिना रवाना कर दिया।

SSP (Nainital) Manjunath TC
—
भीमताल, भवाली, हल्द्वानी से भी फायर ब्रिगेड की टीमें, SDRF और पुलिस बल तत्काल घटना स्थल पर पहुँच गईं। कप्तान मंजूनाथ खुद हालात पर नजर रखते रहे। Joint Operation और पेशेवर ढंग से कार्रवाई को अंजाम दिए जाने के चलते कम समय में आग पर नियंत्रण पा लिया गया। Goa के Bar और Restaurant में भीषण आग और जन हानि के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस Extra Alert हो गई है।



