
Chetan Gurung
उत्तराखण्ड को Drugs Free करने के CM पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश पर देहरादून पुलिस ने पैनी नजर रखते हुए 2 Delivery Boys समेत 3 मादक पदार्थ तस्करों को Arrest करने में सफलता पाई। Blinkit के 2 ऐसे Delivery Boy को गिरफ्तार किया गया जो सामान/ फूड की डिलीवरी के बहाने लोगों को नशे की Supply करते थे। SSP अजय सिंह ने Delivery Boys की आकस्मिक Checking कर नशे की तस्करी रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं।

SSP Ajay Singh
———-
कोतवाली (रायवाला) पुलिस ने 8 दिसंबर की रात को 3 नशा तस्करों फुजैल पुत्र जिशान, वसीम पुत्र मौ0 आदिल तथा अजय उर्फ मोनू पुत्र शमशेर को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया। फुजैल के कब्जे से 13.30 ग्राम अवैध स्मैक, वसीम के कब्जे से 18.64 ग्राम स्मैक तथा अजय उर्फ मोनू के कब्जे से 158 ग्राम चरस बरामद हुई।
फ़ुजैल तथा वसीम blinkit कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करते हैं। घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में वे मादक पदार्थों की डिलीवरी कर रहे थे। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली रायवाला में NDPS एक्ट के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए।
पूछताछ में फुजैल व वसीम ने बताया कि उन्होंने स्मैक सुल्तानपुर चिलकाना के रहने वाले इलियास से सस्ते दामों में खरीदे थे। इनको वे स्थानीय लोगों और कॉलेज के Students को महंगे दामों में बेच कर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। गिरफ्तारी के वक्त वे स्मैक बेचने रायवाला से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे।
अजय उर्फ मोनू, हरिद्वार में वेटर का काम करता है। चरस को कुरूक्षेत्र से खरीदकर लाया था। इसको वह बाबा लोगो को बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। उससे पहले ही पुलिस के हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। वह पूर्व में भी कोतवाली नगर हरिद्वार से चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है।



