
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित “Uttarakhand Creators Meet-2025” में Content Creators को सलाह दी कि अधिक Views की चाहत में न तो नैतिकता को भूलें और न ही Fact Check किए बगैर कुछ Upload करें। उत्तराखंड की संस्कृति-पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएँ। वे Social Change Influencers हैं। उन्होंने कहा कि आज का दौर Social Media का है। लोगों के एक Tweet पर सरकार समस्या और मुद्दे का समाधान कर देती है।






Social Media Platforms से नाता रखने वाले प्रमुख Content Creators-Digital Creators-Vloggers-Influencers से मुख्यमंत्री ने कहा कि ये आयोजन “युवा सोच और डिजिटल ऊर्जा का संगम” है। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विकसित भारत का आधार तभी सुदृढ़ होगा जब देश और राज्य का हर ब्लॉक, हर तहसील, हर जिला और हर गांव सशक्त होगा। उत्तराखंड सरकार इस पर कार्य कर रही है।

भ्रष्टाचार से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ Zero Tolerance Policy को अपनाया है। अब तक 200 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। “भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई आगे भी पूरी दृढ़ता से जारी रहेगी।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की GSDP को दोगुना करने के लक्ष्य पूरा हो चुका है | हेली कनेक्टिविटी को बड़े स्तर पर विस्तार दिया जा रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में आवागमन आसान हुआ है। उत्तराखंड में औद्योगिक क्रांति और निवेश वातावरण को सुदृढ़ बनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जा रहे हैं| ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और श्रृंखलाबद्ध रोड शो के माध्यम से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। अब तक 3.56 लाख करोड़ से अधिक के MOU साइन किए जा चुके हैं। 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है| राज्य में पर्यटकों की संख्या हर वर्ष नया रिकॉर्ड बना रही है।
CM PSD ने कहा कि अगले वर्ष तक उत्तराखंड सरकार की नई Social Media Policy लागू कर दी जाएगी। यह नीति डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सूचनाओं के बेहतर प्रसारण, सरकारी योजनाओं के प्रभावी संप्रेषण तथा राज्य के युवाओं और क्रिएटर्स को अधिक अवसर उपलब्ध कराने पर केंद्रित होगी। सरकार का उद्देश्य है कि क्रिएटर कम्युनिटी को प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया केवल संवाद का माध्यम नहीं है। यह समाज के प्रत्येक पहलू को प्रभावित करने वाला एक प्रभावशाली मंच बन गया है। इन्फ्लुएंसर्स की भूमिका अब केवल कंटेंट क्रिएशन तक सीमित नहीं है। वे सामाजिक परिवर्तन लाने वाले सोशल चेंज मेकर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। सोशल मीडिया की शक्ति के कारण ही PM नरेंद्र मोदी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को शासन व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बना दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भी डिजिटल उत्तराखंड के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है। शासन को अधिक पारदर्शी व उत्तरदायी बनाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। आज मुख्यमंत्री कार्यालय सहित विभिन्न विभाग सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। पहले शिकायत दर्ज कराने के लिए कार्यालयों में बार-बार जाना पड़ता था। अब एक ट्वीट या संदेश के माध्यम से तत्काल सुनवाई और समाधान संभव हो पाया है।
CM पुष्कर ने कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के साथ इसके दुरुपयोग के मामले भी सामने आते हैं। कंटेंट क्रिएटर्स को किसी भी भ्रामक या तथ्यहीन सामग्री का ठोस ढंग से फैक्ट-चेक करना चाहिए। कई नकारात्मक कंटेंट क्रिएटर्स अधिक व्यूज और फॉलोअर्स पाने की होड़ में समाज, धर्म, सरकार या प्रदेश की छवि को नुक़सान पहुँचाने वाली सामग्री प्रस्तुत करते हैं। कंटेंट क्रिएटर्स राज्य के विकास में भी बड़ा योगदान दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी भी समस्या, शिकायत या जनहित से संबंधित जानकारी की जानकारी क्रिएटर्स को मिलती है, तो वे इसे तुरंत सरकार तक पहुँचाएँ। ऐसी प्रत्येक जानकारी पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने में Creator Community को भी अहम भूमिका निभानी होगी। प्रमुख सचिव R मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक (सूचना) बंशीधर तिवारी, भी सम्मेलन में मौजूद थे।



