उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

हरिद्वार कुम्भ में भव्य होगी देवडोलियों-लोक देवताओं के प्रतीकों के स्नान-शोभायात्राएँ-CM पुष्कर

Chetan Gurung

हरिद्वार में वर्ष-2027 में आयोजित होने वाले कुम्भ मेले में उत्तराखंड की देव डोलियों तथा लोक देवताओं के प्रतीकों एवं चल विग्रहों के स्नान और शोभा यात्रा की व्यवस्थाएं भव्य रहेंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कहा कि कुम्भ मेला हमारी महान धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत का महा पर्व है। देव डोलियों के दिव्य स्नान एवं भव्य शोभायात्रा के आयोजन के माध्यम से देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड के धार्मिक वैभव और समृद्ध लोक परंपरा के साक्षी बन सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने Camp Office में श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट के दौरान कुम्भ मेला में देव डोलियों की शोभायात्रा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने का आग्रह किया था। प्रतिनिधिमंडल में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षमणी व्यास सहित अन्य पदाधिकारी सम्मिलित थे।

पुष्कर सरकार सवा साल से भी कम रह गए समय में होने वाले कुम्भ मेले को अभूतपूर्व और दिव्य स्वरूप देने के लिए जुटी हुई है। CM PSD की पहचान हर किस्म के धार्मिक आयोजन को दिव्य और अद्भुत सूरत देने वाले की है।

Assembly Elections से पहले होने वाले कुम्भ मेले को वह हर किस्म से यादगार और शानदार स्वरूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस बाबत वह लगातार हरिद्वार में संतों-महंतों-महामंडलेश्वरों से मुलाक़ात करते रहे हैं। आला अफसरों को तैयारियों के बाबत जरूरी हिदायत देते रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button