उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

खुशियों-राहत का दिन::इमदाद-तोहफों की बारिश!CM पुष्कर ने दिल खोल के बांटी खुशियाँ:समाज कल्याण की पेंशन पर गुजारा करने वालों को अब No Tension:पत्रकारों के ईलाज-दिवंगतों के आश्रितों को आर्थिक मदद

Daily Wages-Contract-Work charge-Ad-hock वालों की पक्की हुई नौकरी:गन्ना किसानों के घर दिवाली-होली एक साथ:बढ़ी कीमत का G.O। भी जारी

Chetan Gurung

शुक्रवार को CM पुष्कर सिंह धामी ने अवाम और कमजोर तबकों पर इमदाद-खुशियों की दिल खोल के बौछार की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि हर महीने की 5 तारीख तक समाज कल्याण की सभी पेंशन अनिवार्य रूप से खातों में पहुँच जाए।  उन्होंने ‘One Click’ के जरिये 13982.92 लाख की पेंशन किश्त का भुगतान कर 9.38 लाख को लाभान्वित किया। गन्ना किसानों को चालू पेराई सत्र में नए दर से भुगतान का शासनादेश भी CM की घोषणा के मुताबिक जारी कर दिया गया। दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों और रोगग्रस्त पत्रकारों को इमदाद और राहत का तोहफा दिया।

उन्होंने ये निर्देश भी दिए कि राज्य सरकार के सभी आयोजनों में अब केवल उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद—बुके की जगह ‘Book’ दिए जाएँ। सभी सरकारी कार्यक्रम अधिक सादगीपूर्ण—समय और संसाधन बचत पर आधारित हों। समाज कल्याण विभाग की सभी पेंशन योजनाओं का इंटरनल  ऑडिट हो और अयोग्य को योजनाओं का लाभ न मिले।

मुख्यमंत्री ने समान प्रकृति की सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को इंटीग्रेटेड करने और डुप्लीकेसी पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश दिए। DBT से सीधे खातों में पेंशन को Digital India का Best Example करार दिया।

मुख्यमंत्री PSD ने अपने सरकारी आवास पर समाज कल्याण विभाग की “पेंशन किश्त का वितरण” कार्यक्रम में कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा, किसान या कमजोर वर्ग के व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। पेंशन भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी तरह के स्मृति-चिह्न, उपहार या सम्मान सामग्री में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों का ही उपयोग किया जाए।

समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान पेंशन, परित्यक्ता पेंशन, भरण-पोषण अनुदान, तीर्थ पुरोहित पेंशन तथा बौना पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 9.38 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रतिमाह पेंशन DBT  प्रणाली से सीधे खाते में भेजी जा रही है। कार्यक्रम में सचिव  श्रीधर बाबू अदाकी,  अपर सचिव बंशीधर तिवारी भी मौजूद रहे |–

मुख्यमंत्री पुष्कर ने सहस्त्रधारा रोड स्थित होटल में उत्तराखंड अनन्य सम्मान कार्यक्रम में देश की खातिर शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने के दौरान कहा कि शहीदों के परिजनों का संघर्ष, पीड़ा और देश के प्रति अटूट निष्ठा हम सभी के लिए प्रेरणा है। उत्तराखंड के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर मातृभूमि की रक्षा की है। वह स्वयं फौजी के बेटे हैं। इसलिए उनके हृदय में शहीदों और उनके परिवारों के प्रति हमेशा से गहरी संवेदनशीलता, सम्मान और समर्पण की भावना रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार ने शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपया किया है। परमवीर चक्र से लेकर मेन्सन इन डिस्पैच तक सभी वीरता पुरस्कारों से अंलकृत सैनिकों को दी जाने वाली एकमुश्त तथा वार्षिक धनराशि में भी अभूतपूर्व वृद्धि की है।

उन्होंने कहा कि बलिदानियों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित करने का भी निर्णय लिया है। सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अवधि 2 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष की गई है। सेवारत व पूर्व सैनिकों,वीर नारियों को 25 लाख रुपये तक की सम्पत्ति की खरीद में 25 प्रतिशत की Stamp Duty छूट प्रदान की जा रही है। पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को भी अचल सम्पत्ति की खरीद पर स्टाम्प शुल्क में 25 प्रतिशत तक की छूट देने की व्यवस्था की है।

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार देहरादून के गुनियाल गांव में भव्य सैन्य धाम का निर्माण करवा रही है। जो प्रत्येक उत्तराखंडी के लिए एक पावन स्थल होगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के साथ सेना को अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त भी किया जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी, विधायक उमेश शर्मा काऊ मौजूद रहे।

–15 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों,गंभीर बीमारी से ग्रस्त 2 पत्रकारों को 5-5 लाख की मदद की संस्तुति:4 को पत्रकार सम्मान पेंशन दी जाएगी

CM पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर DG (Info) बंशीधर तिवारी की सदारत में पत्रकारों के लिए अहम फैसले लिए गए


CM पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कार्यवाही को अंजाम देते हुए आज DG (Information) बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में सूचना निदेशालय में पत्रकार कल्याण कोष (कॉरपस फंड) एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति की बैठक में पत्रकार कल्याण कोष  से 15 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने और गंभीर रोग से ग्रस्त 2 पत्रकारों को ईलाज के लिए 5-5 लाख रूपये देने की संस्तुति की गई।

समिति ने मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अन्तर्गत 4 वरिष्ठ पत्रकारों को रू. 8 हजार प्रतिमाह की दर से पेंशन देने की संस्तुति  भी की। बंशीधर ने कहा कि संकटग्रस्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को यथासंभव मदद प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

–पक्की हुई नौकरी–

दैनिक वेतन, कार्यप्रभारित, संविदा, नियत वेतन, अंशकालिक तथा तदर्थ रूप में नियुक्त कार्मिकों का विनियमितीकरण (संशोधन) नियमावली-2025 जारी कर दी गई।

राज्य सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय के मुताबिक विनियमितीकरण नियमावली-2013 में संशोधन करते हुए आज का संशोधित नियमावली जारी की गई। सचिव (कार्मिक) शैलेश बगोली के दस्तखत से अधिसूचना जारी हुई। दैनिक वेतन, कार्यप्रभारित, संविदा, नियत वेतन, अंशकालिक तथा तदर्थ रूप से नियुक्त वे कार्मिक विनियमितीकरण के लिए पात्र होंगे जिन्होंने 4 दिसंबर 2018 तक इस रूप में कम से कम 10 वर्ष की निरन्तर सेवा उस पद या समकक्ष पद पर पूर्ण कर ली हो।

–गन्ने के समर्थित मूल्य में इजाफे का G.O. जारी–

गन्ने के समर्थित मूल्य में इजाफा करने के CM पुष्कर के ऐलान का आज शासनादेश भी जारी कर किसानों के घरों में दिवाली-होली कर दी। अब गन्ना किसानों को पेराइ सत्र (2025-26) में अगेती प्रजाति पर 405 रूपये प्रति कुंतल और सामान्य प्रजाति पर 395 रूपये प्रति कुंतल भुगतान मिलेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button