उत्तराखंडदेश

सरदार पटेल ने अखंड भारत का सपना पूरा किया:निर्भीकता संग रियासतों को जोड़ा-CM पुष्कर:वडोदरा में सरदार गाथा में हुए शरीक

Chetan Gurung

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संग CM पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को साधली, वडोदरा (गुजरात) में सरदार@150 Unity March के अंतर्गत सरदार गाथा आयोजन में शरीक होने के दौरान कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल ने अदम्य इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता और अटूट समर्पण से अखंड भारत का सपना साकार किया। खास पहलू ये रहा कि March के दौरान लोगों में PSD के साथ मिलने और Selfie खिंचवाने की होड़ दिखाई दी।

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल को आधुनिक भारत का निर्माता करार देते हुए कहा कि खेड़ा और बारदोली के किसान आंदोलनों में अन्याय के विरुद्ध उनके संघर्ष को याद किया जाएगा। पटेल ने संवाद, प्रेम, दृढ़ता और निर्भीकता का परिचय देते हुए 562 रियासतों को भारत में मिलाया।

CM पुष्कर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेकर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 समाप्त कर सरदार पटेल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी  के एक देश, एक विधान, एक संविधान के संकल्प को साकार किया है। गुजरात के केवड़िया में विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराया।

मुख्यमंत्री ने कहा सरदार@150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत उत्तराखंड सरकार ने देवभूमि उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में भी एकता यात्रा का आयोजन किया। एकता यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशा मुक्ति, योग और स्वास्थ्य से जोड़ा जाना सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सरदार पटेल की प्रेरणा और  PM मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार ने सभी नागरिकों के लिए एक समान अधिकार और कानून लागू करने के उद्देश्य से राज्य में समान नागरिक संहिता लागू की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button