
Chetan Gurung
गन्ने के मूल्य में इजाफा के ऐलान के बाद आज जब CM पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे तो इस फसल के किसानों ने उनको फूल मालाओं से लादने के साथ ही फूलों की बारिश से नहला दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गन्ना किसानों का भुगतान समय पर करने और उनकी आय दुगुनी करने के लिए दृढ़ संकल्प है।


हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी हेलीपैड पर आज किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर का जोरदार ढंग से स्वागत करते हुए उनको फूलों की माला पहनाई। पुष्पवर्षा करने के साथ ही गन्ना भेंट कर अभिनंदन किया। उन्हें “किसान पुत्र” की उपाधि से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने किसानों का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि किसानों की मांगों व भावना के अनुरूप गन्ने का समर्थन मूल्य ऐतिहासिक रूप से ₹405 प्रति क्विंटल तय किया गया है। ये पूर्व की तुलना में ₹30 अधिक है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्राथमिकता चीनी मिलों से किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान सुनिश्चित करना है। उन्होंने लक्सर के गंगदासपुर की सड़क ऊँची करने की घोषणा के साथ कहा कि इकबालपुर एवं सितारगंज के बंद चीनी मिलों के कारण हुई समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सरकार कदम उठा रही है। प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराई जाएगी।
पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद,विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, मेयर रूड़की अनिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष/मेलाधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित इस दौरान उपस्थित रहे।



