
लक्ष्य सेन की ऑस्ट्रेलियन ओपन-2025 बैडमिंटन प्रतियोगिता में ख़िताबी जीत पर Graphic Era विवि में जम कर जश्न का आलम रहा। शिक्षकों और Students ने मिलकर इस उपलब्धि पर खुशी मनाई।

Dr Kamal Ghanshala (Chairman-GEGI)
—
लक्ष्य GEU से MBA कर रहे हैं। उन्होंने साल खत्म होने से पहले खिताब का सूखा खत्म किया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने लक्ष्य के Super-500 Tournament में जीत को ग्राफिक एरा और उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश के लिए अत्यंत गर्व का पल करार दिया।
डा. घनशाला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर लक्ष्य का आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्कृष्टता का प्रदर्शन प्रत्येक Students के लिए प्रेरणा का अद्भुत स्रोत है। इस उपलब्धि से फिर साफ हुआ कि ग्राफिक एरा के Students शिक्षा, खेल और नवाचार समेत हर क्षेत्र में उल्लेखनीय ऊँचाइयाँ हासिल कर रहे हैं। युवाओं को लक्ष्य की तरह अपने सपनों को बड़ा रखने का साहस विकसित करना चाहिए। जीत हमेशा उसी की होती है जो चुनौती से डरता नहीं।
ग्राफिक एरा विवि की MBA छात्रा और ऑल–राउंडर स्नेह राणा भी कुछ हफ्ते पहले World Cup Cricket Tournament जीतने वाली भारतीय टीम की अहम सदस्य थी। वह Tournament के बाद विवि में आ के अपनी सहपाठियों और अन्य छात्र-छात्राओं से भी मिली थी। विश्वविद्यालय की खेल उत्कृष्टता का स्तर इसी से समझा जा सकता है कि उसके 5 और छात्र-छात्राएं अब तक ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। विवि समूह की VCP डा. राखी घनशाला ने भी लक्ष्य को बधाई दी।



