
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को सिडकुल इंटरप्रन्योर वेलफेयर सोसाईटी पंतनगर के बैनर के नीचे मिलने आए उद्यमियों से कहा कि सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रही है और आगे भी हर वह फैसला लेंगे, जो उद्योगों के हक में होगा।

Society के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को रजत जयंती उत्सव और राज्य में बेहतर औद्योगिक माहौल बनाने के लिए आभार जताया। PSD ने कहा कि उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए अनुकूल नीतियां बनाई गई हैं। सोसाईटी के प्रतिनिधियों को भी उद्योगों को बढ़ावा देने में सहयोगी बनना होगा। किच्छा- खुरपिया पार्क का विकास अमृतसर कोलकता औद्योगिक गलियारा उधमसिंह नगर को उद्योग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में मददगार होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के प्रयासों से ही उत्तराखण्ड अग्रणी राज्य बनेगा। उद्यमियों की सुविधा के लिए जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सहयोग करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। किसी भी स्तर पर किसी का भी उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।
CM PSD ने कहा कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध Zero Tolerance की नीति रही है।राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था की निरंतर समीक्षा की जा रही है। राज्य में निवेश के लिए बड़े औद्योगिक समूहों की तरफ से इच्छा जताई जा रही है। अच्छे व बड़े उद्योग राज्य में स्थापित हो इसके लिए सरकार कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि किच्छा के पास पंतनगर में 700 करोड़ रूपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र का स्वर्णिम विकास होगा। लगभग 900 एकड़ भूमि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए Transfer कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उधम सिंह नगर के खुरपिया में एक हजार एकड़ में एक इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी स्थापित की जा रही है।
PSD ने कहा कि इससे अरबों का निवेश होगा। लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर सोसाईटी के अध्यक्ष धर सिन्हा, संरक्षक अजय तिवारी, महामंत्री गौरव हरीश, विनीत शर्मा उपस्थित थे।


