उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

DMs की Best Practices पर Presentation:CS आनंदबर्द्धन ने दी best को अपनाने की हिदायत

Chetan Gurung

IAS Week के दौरान Administrative Officers Conference में आज अल्मोड़ा, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल और उत्तरकाशी के DMs ने Best Practices (सर्वोत्तम पहलों) पर  Presentation दिया और मौजूद IAS अफसरों ने उन पर भरपूर Brain Storming-मंथन किया।

Chief Secretary आनंदबर्द्धन की सदारत में आयोजित Conference में पौड़ी की DM स्वाति भदौरिया ने पिरूल और इनवेसिव बायोमास Livelihood पर पेश Report में कहा कि SHG की महिलाओं की सहायता से पिरूल से बायोमास तैयार किया जा रहा है। इससे महिलाओं को नियमित रूप से आय प्राप्त हो रही है। वनाग्नि तथा जंगली जानवरों से होने वाली हानियों को कम करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

देहरादून के DM सविन बंसल ने बाल भिक्षा निवृत्ति पर Presentation में कहा कि भिक्षावृति में लिप्त बच्चों के पढ़ने, खेलने, तथा Skill Development के लिए केन्द्र स्थापित किया गया है। इनमें ऐसे बच्चों को Identify कर उन्हें भिक्षावृति से बाहर निकाल कर सशक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अल्मोड़ा के DM अंशुल सिंह ने Sports, Health and Wellness पर प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविढाएँ प्रदान करने और नई  प्रतिभाओं को अवसर मुहैया कराने के लिए Sports और Community Fitness Zone तैयार करने होंगे।

उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) 100 बच्चों को Fee Coaching और Training दी जा रही। अन्य किस्म की मदद भी उपलब्ध की जा रही है। महिला SHG के सदस्यों के माध्यम से 1800 टन लैंटाना, पिरूल और अन्य हानिकारक प्रजाति  की वनस्पतियों को हटाया जा रहा है।

नैनीताल के DM ललित मोहन रयाल ने Urban Infrastructure & Mobility विषय पर नैनीताल शहर के लिए Target Oriented Development का Road Map पेश किया। मुख्य सचिव  ने सभी नगर निकायों को  इसको नजीर मानते हुए Roadmap तैयार  करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी (टिहरी) नीतिका खंडेलवाल ने  Youth के एप्रोच पर कहा कि युवाओं को स्वरोजगार और कौशल विकास पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने Youth के लिए कैप्सूल कोर्स, मोबिलिटी सपोर्ट, कैरियर हब और बेस्ड फ्लेक्सिबल स्किलिंग पाथ-वे तैयार करने के प्रस्ताव दिए।

जिलाधिकारी (उत्तरकाशी) प्रशांत आर्य ने धराली में आई भीषण आपदा में हुई क्षति तथा   भविष्य में इसके रोकथाम के कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया। Ecology and Livelihood विषय पर Project का प्रस्तुतिकरण दिया। इसको खूब तारीफ मिली। Municipal Commissioner (देहरादून) नमामि बंसल ने भी देहरादून नगर की समस्याओं के सुधार के लिए बनाए गए मॉडल का प्रस्तुतिकरण दिया।

CS AB ने Sports-Green Livelihood,Youth Empowerment में Innovative मॉडल की सराहना की। उन्होंने सभी Collectors को अपने Districts में best Practice को बढ़ाने और भावी Plan को विकसित उत्तराखंड-2047 के मुताबिक तैयार करने के निर्देश दिए। CM के प्रमुख सचिव Ramesh Kumar सुधांशु, L फैनई व R मीनाक्षी सुंदरम,नितेश झा,शैलेश बगौली,दिलीप जावलकर, डॉ पंकज पांडे भी Conference में उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button