
Chetan Gurung
उत्तराखंड के प्रमुख राष्ट्रीय इनोवेशन चैलेंज हैकाथॉन 3.O में देश के तकनीकी Expert और उत्साही युवा नवप्रवर्तकों की 129 टीमों ने Creative और प्रभावशाली विचारों को पेश किया। 27 अक्टूबर से 8 नवंबर 2025 तक आयोजित हैकाथॉन 3.O को अलग-अलग Round में आयोजित किया गया। DGP दीपम सेठ ने कहा कि युवा Experts ने साबित किया कि भविष्य में तकनीकी आधारित Policing के लिए ही जगह होगी। इसमें युवा तकनीकी विशेषज्ञों की अहम भूमिका होगी।



Prelims Round के बाद 15 टीमों का चयन ऑन-साइट फाइनल के लिए किया गया। वहाँ प्रतियोगियों को अपने विचार वास्तविक, कार्यशील प्रोटोटाइप में बदलने की चुनौती दी गई। Grand finale में 13 टीमों ने 36 घंटे के बेहद चुनौतीपूर्ण नॉन-स्टॉप हैकाथॉन में भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी सीमाओं को पार करते हुए धैर्य, टीमवर्क और उच्च स्तरीय कोडिंग कौशल का प्रदर्शन किया। ऐसे तकनीकी समाधान प्रस्तुत किए जो कानून प्रवर्तन और सार्वजनिक सुरक्षा के भविष्य को बदलने की क्षमता रखते हैं।
डार्क वेब एवं डीप वेब इंटेलिजेंस टूल्स,छिपे हुए ऑनलाइन बाज़ारों पर अवैध गतिविधियों की निगरानी करने वाली प्रणाली,कानून प्रवर्तन के लिए सुरक्षित संचार प्रणाली,पुलिस इकाइयों के लिए सुरक्षित, एन्क्रिप्टेड और छेड़छाड़-रोधी संचार प्लेटफ़ॉर्म,डिजिटल मनी ट्रेल एवं क्रिप्टो इंटेलिजेंस सिस्टम,संदिग्ध क्रिप्टो लेनदेन का पता लगाने,डिजिटल फोरेंसिक ऑटोमेशन – टावर डंप / CDR / IPDR,टेलीकॉम मेटाडेटा के तेज़ विश्लेषण के लिए एआई-आधारित फोरेंसिक प्लेटफ़ॉर्म,थ्रेट इंटेलिजेंस एग्रीगेशन एवं अलर्टिंग सिस्टम पर Solution पेश किए गए।
नेटवर्क ट्रैफिक का विश्लेषण कर हमलों, घुसपैठ या मालवेयर का पता लगाने का टूलकिट,ओएसआईएनटी / वीडियो एनालिटिक्स फॉर सर्विलांस एन्हांसमेंट,चेहरा पहचान, वस्तु ट्रैकिंग और असामान्य गतिविधि पहचान के लिए एआई-पावर्ड वीडियो एनालिटिक्स,स्मार्ट पुलिसिंग–ओपन-एंडेड इनोवेशन ट्रैक पर भी Presentation कमाल के रहे। ब्लॉकचेन आधारित वित्तीय धोखाधड़ी ट्रेसबिलिटी सिस्टम,वित्तीय जांच के लिए छेड़छाड़-रोधी ब्लॉकचेन लेज़र सिस्टम को भी पेश किया गया। हैकाथॉन में 1500 छात्रों, 250 टीमों, और प्रेरणादायक 200 महिला कोडर्स की भागीदारी रही।
हैकाथॉन 3.0 में प्रथम स्थान TEAM N/A (Team-15), द्वितीय स्थान-TEAM VOLDEBUG & ALGORYTHM ने हासिल किया। TEAM BYTE SHIELD & QUADRATECH ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। DGP दीपम सेठ ने Closing Ceremony में कहा कि हैकाथॉन 3.0 ने फिर साबित किया कि भविष्य की पुलिसिंग तकनीक आधारित होगी। इसे आगे ले जाने का नेतृत्व हमारे देश के युवा तकनीकी मस्तिष्क करेंगे। यहां प्रस्तुत समाधान केवल प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि सुरक्षित समाज और स्मार्ट गवर्नेंस की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
समारोह में ADGP वी. मुरुगेशन-अजय प्रकाश अंशुमान,IGP नीलेश आनन्द भरणे-कृष्ण कुमार वी.के. और SSP नवनीत सिंह-अजय सिंह-ASP कुश मिश्रा-मोहित अग्रवाल भी मौजूद थे।



