
Chetan Gurung
Graphic Era University में एग्रीफेस्ट-2025 कृषि–केंद्रित गतिविधियों से Students ने पूरे जोश के साथ अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए छाप छोड़ी। इस मौके पर आयोजित Competition में Incredibles ने Western और NSS ने Folk में अव्वल रहने का श्रेय पाया।
ICAR के भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. M मधु ने कहा कि कृषि भोजन उत्पादन के माध्यम के साथ ही राष्ट्र की आर्थिक मजबूती और ग्रामीण विकास की नींव है। मृदा संरक्षण और जल प्रबंधन पर खास ध्यान देना होगा। एग्रीफेस्ट के अंतर्गत आयोजित ‘कृषि राग’ प्रतियोगिताओं में Solo Singing (Western) में शौर्य असवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लावण्या और अंशिका शर्मा द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। Solo Singing (Folk) में राघव कौशिक प्रथम, अर्चित सेमवाल द्वितीय और हर्षिता चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। Solo Dance (Western) में मज़हर हुसैन ने प्रथम,दक्ष तलवार और मानसी सिंह दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा किया। Solo Dance (Folk) में प्रिया सजवाण ने प्रथम,उन्नति पंत ने द्वितीय और अमन ने तृतीय स्थान हासिल किए।
Group Dance (Western) में टीम क्रू इनक्रेडिबल्स विजेता बनी। टीम वायरस द्वितीय और टीम डायनामिक्स तृतीय रहीं। ग्रुप डांस (फोक) में टीम एनएसएस प्रथम, टीम गोरखा पल्टन द्वितीय और टीम आनंदिनी तृतीय रहीं। बैंडवार प्रतियोगिता में कश्ति ने अपनी दमदार प्रस्तुति के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। धरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एग्रीफेस्ट का आयोजन GE हिल यनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर और उत्तराखंड के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डीन स्कूल ऑफ एग्रीकल्वर डॉ मुकेश कुमार नौटियाल, एचओडी डॉ अरविंद सिंह नेगी और किसान शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रज्ञा गोस्वामी ने किया।

—
–नवाचार की आधारशिला–
यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली के प्रोफेसर डा. आदर्श आनंद ने कहा कि गणित केवल एक शैक्षणिक विषय नहीं बल्कि ज्ञान, शोध और आधुनिक नवाचार की आधारशिला है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां गणित की अनिवार्य उपस्थित ना हो।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में डा. आनंद ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से शोध में गणित की बढ़ती भूमिका और इसके उभरते शोध क्षेत्र पर विस्तार से चर्चा की। इस सत्र का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्मेंट आफ मैथमेटिक्स ने किया। सत्र में डीन ऑफ रिसर्च कोलैबोरेशन डा. मांगेराम, डिपार्टमेंट हेड डा. सत्यजीत सिंह मौजूद रहे। सत्र का संचालन डा. सृष्टि खारोला ने किया।
—
–नए कैरियर ट्रेंड्स पर चर्चा–
ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को बदलते प्रोफेशनल परिदृश्य, उभरते सेक्टर्स और नए अवसरों पर अहम Tips दिए।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में करियर काउंसलिंग वीक के दौरान भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साइंटिस्ट डॉ. सिबाशिष दाश ने कहा कि देश में वैज्ञानिक अनुसंधान ढांचे को मज़बूत करने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की वैश्विक साझेदारियों को सशक्त बनाने की आवश्यकता है।
डॉ. पूनम सिंह ने ने कहा कि नवाचार आधारित परियोजनाओं में भाग लेने, रिसर्च स्किल विकसित करने और स्टार्टअप इकोसिस्टम का हिस्सा बनने से लाभ होगा। वीक के तहत छात्रों को मॉक इंटरव्यू, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, बॉडी लैंग्वेज ट्रेनिंग सेशन और प्लेसमेंट तैयारी के प्रशिक्षण दिए गए।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने किया। कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर डॉ संतोष एस सर्राफ, कुलसचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा, डिपार्टमेंट हेड डॉ विनोद कुमार, क्लीनिकल एवं आर्मी डाइटिशियन दीपशिखा गर्ग शामिल रहें। कार्यक्रम का संचालन सलोनी जोशी ने किया।



