उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

जौलजीबी मेला भारत-नेपाल मित्रता-सांस्कृतिक एकता की मिसाल-CM पुष्कर ने फीता काट आगाज करने के साथ ही विकास योजनाओं के ऐलानों की लगाई झड़ी

Chetan Gurung

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर काली और गोरी नदी के संगम पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक जौलजीबी मेला का फीता काट के आगाज करने के दौरान कहा कि ये मेला भारत और नेपाल की मित्रता तथा सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करता है। मेले से उनकी बचपन की यादें जुड़ी हैं। उन्होंने क्षेत्र के लिए तमाम अहम विकास योजनाओं का ऐलान भी किया।

ऐलानों के मुताबिक मुनस्यारी अन्तर्गत ग्राम हूपली में झलूड़ी से पल्याती तक मार्ग निर्माण किया जाएगा। बगीचा से धारचूला कोट ट्रैकिंग मार्ग एवं मेला स्थल का विकास कार्य कराया जाएगा। ग्राम पय्या पौड़ी से नालालेख शिव मंदिर तक ट्रैक रूट निर्माण कराया जाएगा।  कालापानी से दशरथ पर्वत कुण्ड तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य कराया जाएगा। धारचूला में सैनिक विश्राम भवन बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जौलजीबी मेला सदियों से भारत और नेपाल की सांस्कृतिक, आर्थिक और पारंपरिक मित्रता का प्रतीक है। जौलजीबी मेला केवल आयोजन नहीं, भारत–नेपाल की पारंपरिक मित्रता और आर्थिक-सामाजिक एकरूपता का प्रतिबिंब है। वह स्वयं भी बचपन में इस मेले में बेहद उत्साहित हो कर आते थे।

CM ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत-नेपाल की मित्रता और अधिक सुदृढ़ हुई है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर कहा था कि उत्तराखंड की आत्मा उसके मेलों और त्योहारों में बसती है। उन्होंने आह्वान किया है कि राज्य में एक जिला-एक मेला कार्यकम प्रारंभ किया जाए। जिले के एक प्रमुख मेले को विशेष सहयोग दिया जाएगा। उस मेले के सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व को बल मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से पिथौरागढ़ सहित इस क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। पिथौरागढ़ में 750 Cr से अधिक की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। 34 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्पोर्ट्स कॉलेज में आधुनिक मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण कार्य भी कराया गया है। बेरीनाग में शीघ्र ही लगभग 28 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज में लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत से 50-बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी निर्माण करा रहे हैं।

PSD ने कहा कि प्रदेश में आज रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। अब प्रदेश में सरकारी भर्तियां  पारदर्शी तरीके से हो रहीं हैं। प्रदेश के युवा प्रतिभा और परिश्रम के आधार पर सरकारी नौकरियाँ प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इससे पहले राष्ट्रीय एकता पद यात्रा में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विधायक हरीश धामी, बिशन सिंह चुफाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश बिष्ट और दायित्वधारी हेमराज बिष्ट बजरंगी भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button