World Champion Sneh पर फूलों-लाखों की सम्मान राशि की बारिश:अपने विवि Graphic Era में सहपाठियों से बोलीं All Rounder Cricketer,`जो भी करें-जी जान से करें-हौसला न हारे’:GEGI Chairman कमल घनशाला ने कहा,`लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं स्नेह राणा’:11 लाख रूपये का Cheque भेंट किया

Chetan Gurung
देश को World Cricket Champion बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली All Rounder स्नेह राणा आज जब अपनी यूनिवर्सिटी Graphic Era पहुंची तो उन पर Students ने फूलों की बारिश कर बेमिसाल स्वागत किया। विवि की पहली World Champion स्नेह को GEU ने 11 लाख रूपये की सम्मान राशि भी प्रदान की। सम्मान समारोह में स्नेह ने कहा कि उन्होंने जब Cricket को Career के तौर पर लिया था तो कोई ये मानने को राजी नहीं होता था कि महिला क्रिकेट भरण-पोषण का सहारा हो सकता है। परिवार और मित्रों ने उन्हें आगे बढ़ने में पूरा सहयोग दिया।

ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कंवेंशन सेंटर पहुंचने पर छात्र-छात्राओं में स्नेह राणा पर फूल बरसाने की होड़ नजर आई। ढोल-नगाड़ों की गूंज ने जोश और उत्साह के साथ खुशी का जबर्दस्त आलम पैदा किया। भव्य समारोह में Off Spinner All Rounder ने छात्र-छात्राओं से बातचीत में कहा कि उनके मित्रों ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कभी गुमराह नहीं होने दिया। जब भी ऐसा कुछ लगा दोस्तों ने लप्पड़ मारकर ठीक कर दिया।
देहरादून की सिनौला गाँव की रहने वाली स्नेह ने कहा कि महिला क्रिकेट की पहचान बनाना उनके जीवन की सबसे बड़ी चुनौती रहा है। जब उन्होंने क्रिकेट शुरू किया, तब उत्तराखंड में महिला क्रिकेट के प्रति जागरुकता नहीं थी। मजबूरी में उनको पंजाब जाना पड़ा। छोटी सी उम्र में घर से बाहर जाना भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं था। स्नेह ने कहा कि युवा जो भी करें, दिल से करें। कभी हार नहीं माननी चाहिए। Champion Cricketer ने ग्राफिक एरा से मिले सहयोग और प्रेम के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हर विकेट लेने के बाद वह एक खास चिह्न बना कर अपने दिवंगत पिता का आभार व्यक्त करती हैं। वह ग्राफिक एरा की MBA की छात्रा हैं।
Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ कमल घनशाला ने कहा कि घायल होने के बाद दुबारा नेशनल टीम में शामिल होना एक बहुत बड़ी चुनौती थी। स्नेह राणा ने पैर की चोट ठीक होने पर पांच साल बाद दुबारा Indian Team में जगह बनायी। ये आसान नहीं था। अभिभावकों ने 15-16 साल पहले जब महिला क्रिकेट कैरियर नहीं होता था, तब स्नेह राणा पर विश्वास जताते हुए उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर दिया, यह बहुत बड़ी बात है।
KG ने कहा कि स्नेह राणा देश और खासकर उत्तराखंड की लड़कियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। स्नेह से प्रेरणा ले के अब लड़कियां भी क्रिकेट में कैरियर बनाने का सपना देख और पूरा कर सकती। चेयरमैन डॉ कमल घनशाला और GEGI की VCP डॉ राखी घनशाला ने स्नेह राणा और उनकी मम्मी विमला राणा का अभिनंदन किया। स्नेह राणा को 11 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में भेंट किए। स्नेह ने Graphic Era के बैट, बॉल और टी शर्ट पर हस्ताक्षर भी किए।
स्नेह GE विवि की पहली World Champion Student है। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ राकेश शर्मा, कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, प्रो-वीसी डॉ संतोष एस. सर्राफ, कुलसचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा मौजूद रहे। संचालन साहिब सबलोक ने किया।



