उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

CM के हाथों Home Stay संचालकों को Award:बोले,`उत्तराखंड की तरक्की में आंदोलनकारियों की तपस्या-कार्मिकों की मेहनत की अहम भूमिका’

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की Silver Jubilee Celebration को कामयाब बनाने के लिए सभी विभागों-अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि 25 वर्ष पूर्व अस्तित्व में आए राज्य ने जो तरक्की तेजी से की वह आंदोलनकारियों की तपस्या और कार्मिकों की मेहनत का नतीजा है।

 

मुख्यमंत्री ने सोमवार को हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र, गढ़ी कैण्ट में पर्यटन विभाग की उत्तराखण्ड @25 “रोमांच, अध्यात्म और अनोखी संस्कृति का उत्सव” आयोजन में अल्ट्रा मैराथन रेस के `Logo’ का अनावरण एवं पर्यटन विभाग की `थ्रोन आफ द गॉड्स’ कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। फोटो प्रदर्शनी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। 13 जिलों के उत्कृष्ट होम स्टे संचालकों को भी पुरस्कार वितरित किए।

राज्य के एस्ट्रो टूर गाइड एवं टूर मैनेजर भी समारोह में सम्मानित किए गए। काला नाग चोटी का सफल आरोहण करने वाले पर्यटन विभाग की ओर से चयनित पर्वतारोहियों और ITBP के 13 सदस्यीय दल के सदस्य भी मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत हुए। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल औऱ कनेक्टिविटी सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों में Infrastructure को मजबूत किया जा रहा है।

PSD ने कहा कि जहाँ कभी सड़कें बनना मुश्किल थी,  वहाँ आज ऑल-वेदर रोड का निर्माण किया जा रहा है। जहाँ कभी संचार एक सपना हुआ करता था, वहाँ अब डिजिटल उत्तराखंड आकार ले रहा है। गांव घरों में स्टार्टअप्स और स्वरोजगार के काम प्रारंभ किए जा रहे हैं। पर्यटन विभाग की योजनाओं से लोगों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

CM पुष्कर ने कहा कि शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शीतकालीन चार धाम यात्रा और उच्च हिमालयी क्षेत्रों जादूंग, दारमा घाटी, पंचाचुली बेस कैम्प में भी गतिविधियाँ प्रारंभ की गई हैं। उत्तराखंड, तीर्थाटन के साथ एडवेंचर टूरिज्म का भी केंद्र बन रहा है। चमोली से टिहरी झील तक, मसूरी से मुनस्यारी तक, प्रत्येक घाटी में रोमांच का नया संसार बस रहा है।

उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, माउंटेन बाइकिंग जैसे रोमांचक खेलों को बढ़ावा देकर युवाओं के लिए साहसिक खेलों के क्षेत्र में नए अवसर खोले गए हैं। राज्य में एक जनपद, दो उत्पाद योजना, हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड, स्टेट मिलेट मिशन, फार्म मशीनरी बैंक, एप्पल मिशन, नई पर्यटन नीति, नई फिल्म नीति, होम स्टे, वेड इन उत्तराखंड और सौर स्वरोजगार योजना जैसी पहलों के माध्यम से  प्रदेश की स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

उन्होंने कहा कि गुजरे साढ़े चार वर्षों में  प्रदेश ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। इनकी गूंज आज पूरे देश में सुनाई दे रही है। जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ होम स्टे में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अल्मोड़ा के हरेंद्र सिंह बिष्ट, बागेश्वर के मोहन चंद्र कांडपाल को पुरस्कृत किया गया।

चमोली की सरिता देवी,  देहरादून की नीलम चौहान,  हरिद्वार की सुनीता सिंह,  चंपावत के नीरज जोशी, रुद्रप्रयाग के कैलाश पुष्पवाण,  पौड़ी के त्रिभुवन उनियाल,  पिथौरागढ़ के मथुरा दत्त कालोनी, नैनीताल के उमंग वासुदेव,  टिहरी के जितेंद्र सिंह,  उत्तरकाशी के अखिल पंत, उधम सिंह नगर के दीपक चतुर्वेदी को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विधायक खजान दास, सविता कपूर, BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर सचिव अभिषेक रुहेला मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button