उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

PM मोदी ने जो बोला, उस पर अमल शुरू:CM पुष्कर की Roadmap तैयार करने की हिदायत:Spiritual Capital of the World बनेगा उत्तराखंड

Chetan Gurung

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन पहले जो कहा उस पर अमल के लिए आज CM पुष्कर सिंह धामी ने आज आला अफसरों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को Spiritual Capital of the World बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करें।

PM ने राज्य सरकार को अगले 25 वर्षों के विकास का Blueprint तैयार कर उस पर अमल करने के लिए देहरादून में एक दिन पहले मुख्यमंत्री से कहा था। मुख्यमंत्री ने आज ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य की आत्मा अध्यात्म, पर्यटन और प्राकृतिक संपदा में निहित है।

PSD ने निर्देश दिए कि राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में योग केंद्र, आयुर्वेद केंद्र, नैचुरोपैथी संस्थान और होम-स्टे को मिलाकर एक संपूर्ण पर्यटन एवं वेलनेस पैकेज तैयार किया जाए। हर Vibrant Village को छोटे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। वहाँ स्थानीय भोजन, संस्कृति और हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया जा सके।

CM ने कहा कि राज्य के स्थानीय मेलों और पर्वों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए “One District-One Festival” अभियान शुरू किया जाए। पहाड़ी जिलों को Horticulture Hub के तौर पर विकसित कर ब्लूबेरी, कीवी, हर्बल और औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित किया जाए।

उन्होंने कहा कि Food Processing-Handicraft और Organic Product से जुड़े MSME को सशक्त बना के स्थानीय रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएं। तीर्थाटन, Eco-Tourism-Adventure Tourism और बारह मासी पर्यटन को आगे बढ़ाया जाए। उत्तराखण्ड को Wedding Destination के तौर पर विश्व स्तर पर स्थापित करने के लिए  5-7 प्रमुख स्थलों को विकसित करने की रूपरेखा बनाई जाए।

PSD ने GI Tag उत्पादों और “House of Himalayas” ब्रांड के तहत राज्य के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने की ठोस रणनीति बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि PM की सोच साल-2047 के ‘विकसित भारत’ के अनुरूप है। उत्तराखण्ड इस दिशा में अग्रणी राज्य बनने की क्षमता रखता है। सभी विभाग आपसी समन्वय से Roadmap और Timeline आधारित Action Plan तैयार करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button