उत्तराखंडयूथराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

युवाओं के हाथों विकसित उत्तराखंड का निर्माण-समृद्ध विरासत अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का जिम्मा-CM पुष्कर:Young Leaders Theme पर युवा महोत्सव शुरू:Fit India Uttarakhand-Sports Tech Hackathon पहल का भी आगाज

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड पर उत्तराखंड राज्य गठन की Silver Jubilee पर  Young Leaders Theme आधारित उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव का आगाज करते हुए कहा कि विकसित उत्तराखंड के निर्माण और समृद्ध विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने का अहम जिम्मा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शक्ति को सही मार्गदर्शन और प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए तो वह देश को नई ऊंचाई पर ले जाने की सामर्थ्य रखती है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपने सपनों को साकार करने के लिए अनेक अवसर मिल रहे हैं। विकसित भारत-2047 की संकल्पना को साकार करने के लिए युवा शक्ति अपना सर्वांगीण योगदान दे रहे है।  उन्होंने Fit India Uttarakhand और Uttarakhand Sports Tech Hackathon की भी शुरुआत करते हुए कहा कि ये जरूरी है।

PSD ने कहा कि सरकार ने उत्तराखंड में युवाओं के लिए Future Best रोजगार देने के लिए अनेक कंपनियों से  MoU किए हैं।  युवा महोत्सव से युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़े रखने की प्रेरणा मिलती है। प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बेहतर मंच मिलता है। हाल ही में 38 वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

CM पुष्कर ने कहा कि हमने युवा की ताकत और उसकी ऊर्जा को समझते हुए उत्तराखंड में खेल संस्कृति को विकसित करने का काम किया है।  सख्त नकल कानून के द्वारा  युवाओं के पारदर्शी चयन का मार्ग प्रशस्त किया।  खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 2047 तक युवा शक्ति के बल पर भारत विकसित बनेगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार युवाओं और महिलाओं के सपनों को साकार करने के लिए अनेक प्रयास कर रही हैं। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आज देश और हमारा राज्य  अनेक क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button