अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षास्पोर्ट्स

World Champion स्नेह राणा को CM पुष्कर की बधाई संग 50 लाख का ऐलान:खेल मंत्री रेखा-प्रमुख सचिव अमित ने भी फोन पर दी बधाई:8 नवंबर को देहरादून आएंगी स्नेह Graphic Era Group भी करेगा सम्मान

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने Women World Cup Cricket Champion भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाली All Rounder और देहरादून के सिनौला की स्नेह राणा को फोन पर उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देने के साथ ही 50 लाख रूपये के Cash Prize का ऐलान किया। खेल मंत्री रेखा आर्य-विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने भी स्नेह को फोन पर बधाई दी।

PM नरेंद्र मोदी से भारतीय Cricket Team की मुलाक़ात (स्नेह राणा दूसरी पंक्ति में बाएँ से दूसरी)

———

मुख्यमंत्री ने स्नेह अपने प्रदर्शन से भारत को विश्व चैम्पियन बनाने में अमूल्य योगदान देने को बड़ी उपलब्धि करार दिया और उम्मीद जताई कि वह देश के लिए भविष्य में भी इसी तरह देश और उत्तराखंड के लिए गौरव अर्जित करती रहेंगी। उनको देहरादून लौटने पर सम्मानित करने के लिए भी कहा।

मुख्यमंत्री ने 50 लाख रूपये के नगद पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए कहा कि “स्नेह ने मेहनत, संकल्प और प्रतिभा से उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उनकी सफलता हमारे युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा है। राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटियाँ देश को गौरवान्वित कर रही हैं। स्नेह राणा का प्रदर्शन इसी का उज्ज्वल उदाहरण है। मुख्यमंत्री की हौसला अफजाई और सम्मान तथा Cash Prize की घोषणा पर Indian Team की अनुभवी सदस्य स्नेह ने आभार व्यक्त किया।

स्नेह ने कहा कि वह देश व उत्तराखंड का नाम रोशन करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेंगी। वह PM नरेंद्र मोदी और President द्रौपदी मुर्मु से Indian Team की शिष्टाचार भेंट के बाद वह 8 नवंबर को देहरादून अपने घर आएंगी। खेल मंत्री रेखा और विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने स्नेह को बधाई देते हुए कहा कि सरकार उनके देहरादून आने पर स्वागत और अभिनंदन करेगी।

Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ कमल घनशाला ने भी कहा कि वह अपनी MBA Student स्नेह का देहरादून आने पर सम्मान करेंगे। स्नेह ने प्रदेश और देश के साथ ही अपने विवि के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और सम्मान अर्जित किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button