अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराजनीतिराष्ट्रीयशिक्षा

सदन में CM पुष्कर ने कहा,`नौकरशाहों को Order है,`सभी की विधि सम्मत-जायज-संवैधानिक बात सुननी है’:लाल-हरी-पीली-नीली चादर चढ़ा के सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं चलेगा: Assembly में दिया साफ जवाब

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा के विशेष सत्र में साफ किया कि किसी भी नौकरशाह को किसी की न सुनने का कोई आदेश नहीं है। उनको साफ हिदायत है कि वे सभी की विधि सम्मत-जायज और संवैधानिक बात सुननी है। लाल-पीली-हरी-नीली चादर डाल के सरकारी ज़मीनों पर अवैध कब्जा नहीं चलेगा।

मुख्यमंत्री ने सदन में ये बात उठाए जाने पर कि सरकार ने या तो अफसरों को किसी की बात न सुनने के लिए कहा है या फिर सरकार का अफसरों पर अंकुश नहीं है, कहा,`अफसरों को कहा गया है कि उनको विधि सम्मत और हर जायज-संवैधानिक बात को सुनना होगा’।

PSD ने कहा कि सरकारी ज़मीनों पर कब्जे सहे नहीं जाएंगे। सभी को कहा गया है कि सबकी सुननी है। उनको ये कभी नहीं कहा गया है कि उनको किसी की नहीं सुननी है। ये आरोप भी सही नहीं है कि वर्ग-धर्म विशेष को निशाना बनाया जा रहा है। उनको डराया-धमकाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि संविधान-कानून-विधि-व्यवस्था के अनुसार सरकार काम करती है। देश में लागू विधि व्यवस्था के मुताबिक सरकार कार्रवाई कर रही है। चादरें चढ़ा के सरकारी ज़मीनों पर कब्जे नहीं हो सकते हैं। कोई अतिक्रमण करे और सरकारी व्यवस्था को नहीं मानता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उनको कानून के मुताबिक ही अतिक्रमण स्थल से हटाया गया है।

CM PSD और नैनीताल High Court ने राज्य भर में अभियान चला के अतिक्रमण और अवैध कब्जों को सरकारी भूमि से हटाने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद खास तौर पर देहरादून और सेना के नियंत्रण वाले डाकरा-गढ़ी कैंट-प्रेमनगर में अवैध कब्जे-अतिक्रमण बेहिसाब है। जिला प्रशासन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमु फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून Visit के सकुशल पूरा होने के बाद अतिक्रमण-अवैध कब्जों के खिलाफ अदालत और प्रशासन का चाबुक चलाने के हक में है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button