अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशमनोरंजनयूथराष्ट्रीयशिक्षास्पोर्ट्स

India के World Champion बनने-स्नेह राणा के All Round प्रदर्शन से Graphic Era में जश्न की धूम:VC के जरिये Champion ने साथी Students को दिए Tips,`जो करें-दिल से करें’:बोले डॉ कमल घनशाला,`स्नेह ने विवि-उत्तराखंड-देश का नाम रोशन किया’

Chetan Gurung

International Cricket में दशक से ज्यादा समय से डंका बजा रही All Rounder स्नेह राणा ने India को World Champion बनाने में शानदार Role निभाया। Graphic Era Deemed University की Student और देहरादून के सिनौला की रहने वाली इस अनुभवी Come Back Girl ने श्रीलंका-South Africa (League Match) और पाकिस्तान के खिलाफ उसने बेहतरीन All Round प्रदर्शन से छाप छोड़ी। GE Campus में Final Match देखने के लिए विशाल Screen लगाई गई थी। India के Champion बनते ही Students जोश से उछल पड़े और खूब धमाल मचाया। स्नेह ने आज Video Conference के जरिये अपने विवि साथियों से कहा कि कामयाबी के शिखर को छूना ना-मुमकिन नहीं है। बस जो भी कार्य करो-दिल से मेहनत से करो। विवि की वह पहली Student है, जो World Champion Team का प्रमुख हिस्सा है।

आज शाम BTech Audi में VC के जरिये दिग्गज All Rounder भी विवि में हो रहे जश्न से जुड़ीं। उसने कहा कि हालात चाहे कैसे भी हों, हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिये। परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता। Meditation और Manifestation को भी जरूरी करार देते हुए दिग्गज Cricketer ने कहा कि इससे उसको अपना प्रदर्शन बेहतर करने और खुद को शांत-संयमित रखने में मदद मिलती है। ये भी कहा कि जिंदगी में चमत्कार भी होते हैं, लेकिन उनके लिए कठोर परिश्रम और लक्ष्य के लिए जुनून फिर भी जरूरी है।

Dr Kamal Ghanshala (Chairman of Graphic Era Group of Institutions)

—————–

Graphic Era में कई बड़े एथलीट-बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन-हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया भी पढ़ाई कर रहे। स्नेह ने प्रदर्शन के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया। महिला वर्ल्ड कप पर पहली बार भारत के कब्जे से उत्साहित छात्राओं ने स्नेह से कई सवाल भी पूछे। विवि से Online MBA कर रही स्नेह और भारत की कामयाबी से खुश और उत्साहित छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों ने भी जमकर जश्न मनाया। विश्वविद्यालय में Students ने खुशी में विशाल केक भी काटा।

Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ कमल घनशाला ने Indian Woman Team के World Champion बनने को गौरवशाली करार दिया और कहा कि स्नेह राणा संग पूरी टीम ने विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने विवि-उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया। डॉ घनशाला ने कहा कि स्नेह राणा जल्द विवि आएंगी। सभी Students और शिक्षक इस Champion का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

स्नेह पहले भी WODI सीरीज में 15 विकेट लेकर पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा और क्षमता का लोहा मनवा चुकी हैं। वह Test Match में 10 Wicket लेने का कारनामा कर चुकी है। आज जश्न में शरीक होने वालों में प्रो-वाइस चांसलर डॉ संतोष S सर्राफ, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ D R गंगोडकर,  निदेशक (Infra)डॉ सुभाष गुप्ता, PR And Marketing Head साहिब सबलोक भी शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button