
Chetan Gurung
राजधानी के लिए जी का जंजाल बनी Traffic समस्या और इसके लिए जिम्मेदारों में शुमार आढ़त बाजार और इंदिरा Market को Shift करने के कार्यों में रफ्तार लाने के लिए आज Chief Secretary आनन्दबर्द्धन ने अफसरों को सख्त हिदायत दी। CM पुष्कर सिंह धामी और High Court यातायात तथा अतिक्रमण की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के आदेश देते रहे हैं। राजधानी में शहर से ले के डाकरा-गढ़ी कैंट इस समस्या से बहुत अधिक त्रस्त हैं।
गुरुवार को सचिवालय में देहरादून शहर के मोबिलिटी प्लान से सम्बन्धित एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण की बैठक में मुख्य सचिव ने देहरादून शहर के लिए यातायात संकुलन योजना की प्रगति की जानकारी ली। मोबिलिटी प्लान के तहत सुधारीकरण के लिए Identified स्थानों में सुधार प्रक्रिया शीघ्र शुरू किए जाने के निर्देश दिए गए। अगले एक माह में कार्य शुरू होंगे। यातायात नियमों के उल्लंघन पर Enforcement को बढ़ाने पर ज़ोर दिया। DM सविन बंसल को लगातार इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
आनंदबर्द्धन ने कहा कि नए Parking Place लगातार तलाश कर उनको तैयार किया जाए। लोक निर्माण विभाग Underground Parking पर कार्य करे। इस किस्म की Parking के लिए सचिवालय एवं परेड ग्राउंड के साथ ही चकराता रोड पर उपलब्ध स्थानों की फिजिबिलिटी स्टडी करवा ली जाए। CMP में दिए गए सुझावों और नए सम्भावित पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जाए।
मुख्य सचिव ने इंदिरा मार्केट एवं आढ़त बाजार के Shifting की Report ली। उन्होंने आढ़त बाजार भूमि आवंटन प्रक्रिया नवंबर तक पूर्ण कर शीघ्र आगे की जरूरी कार्यवाही शुरू करने-इंदिरा मार्केट के फेज-1 और फेज-2 के कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने दोनों कार्यों के लिए Timeline तय कर पेश करने के लिए कहा।
उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि नई बसें शीघ्र संचालित किए जाने के साथ ही यातायात नियमों के प्रति सजगता बढ़ाए जाने की दिशा में भी लगातार कार्य किए जाएँ। बैठक में अपर सचिव विनीत कुमार, रीना जोशी, MNA नमामी बंसल एवं उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से बृजेश कुमार मिश्रा सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।



