अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

School Children Congress in Graphic Era:बच्चों ने दिखाया Best out of Waste हुनर

Chetan Gurung

Graphic Era स्कूल के बच्चों ने दिखाया कि बेकार वस्तुओं से उपयोगी सामान किस तरह बनाया जा सकता है। School Children Congress के मौके पर देश के 15 स्कूलों के बच्चों ने Innovative सोच को Model के जरिये पेश कर प्रभावित किया।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में नई पीढ़ी को स्वच्छ और हरित भविष्य के निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए स्कूल चिल्ड्रन कांग्रेस का आयोजन किया गया। इसमें ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल, हिमालयन स्कूल, नैंसी इंटरनेशनल स्कूल, दून भवानी इंटरनेशनल और वेस्ट बंगाल के गोविंदपुर रत्नेश्वर हाईस्कूल समेत 15 स्कूलों के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लाइट लैंप, फोटो फ्रेम, पर्स, प्लास्टिक बोतलों के गमले बनाकर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का संदेश दिया।

छात्र-छात्राओं के लिए मॉडल निर्माण, ड्राइंग और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मॉडल निर्माण प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के आर्या, आरव और प्रांजली, हिमालयन स्कूल के आयुष, युवराज और तनिष्क और गोविंदपुर रत्नेश्वर हाई स्कूल की सौम्या और परना ने प्रथम स्थान हासिल किया।

निबंध प्रतियोगिता में हिमालय स्कूल की आराध्या और श्यामल सिंह और टोंसब्रिज की सांवी गोयल ने प्रथम स्थान हासिल किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के विवान अहलावत, केंद्रीय विद्यालय की समृद्धि और टोंसब्रिज की आस्था अग्रवाल ने बाजी मारी।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय अपशिष्ट प्रबंधन, वायु और जल समिति के अध्यक्ष डा. साधन कुमार घोष ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को अपशिष्ट कम करने, संसाधनों का सम्मान करने और परिपत्र अर्थव्यवस्था को अपनाने की शपथ दिलाई। अंतर्राष्ट्रीय अपशिष्ट प्रबंधन, वायु और जल समिति के उपाध्यक्ष श्री एस. के. राय, जॉर्जिया की जॉर्जियन टेक्निकल यूनिवर्सिटी के मुख्य शोधकर्ता डा. नुआजारी ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।
स्कूल चिल्ड्रन कांग्रेस का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और अंतर्राष्ट्रीय अपशिष्ट प्रबंधन, वायु और जल समिति ने संयुक्त रूप से किया। यह कार्यक्रम 15वें अंतर्राष्ट्रीय सतत् अपशिष्ट प्रबंधन एवं परिपत्र अर्थव्यवस्था सम्मेलन तथा आईपीएलए ग्लोबल फोरम 2025 का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।

इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर. भट्ट, ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार त्रेहन, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंटल साइंस की HoD डा. प्रतिभा नैथानी मौजूद थीं।

उनके साथ ही वियतनाम की VNU ग्रीनटेक स्पिनऑफ कंपनी की संस्थापक डा. बूईटीटहॉन्ग, USA की मार्शल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डा. मिताली घोष बक्शी और अन्य शिक्षक-Students भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. सुमन नैथानी और डा. बी. एस. बिष्ट ने की। कार्यक्रम का संचालन डा. भारती शर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button