उत्तराखंडदेशपर्यटनयूथराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

सांसद खेल महोत्सव का आगाज:CM पुष्कर ने कहा,`प्रतिभाओं को Top पर पहुँचाने का अभियान’:23 Sports Academy जल्द स्थापित होंगी:तपोवन में वालीबॉल-बैडमिंटन कोर्ट के लिए सांसद निधि से Budget देंगे:नरेश

Chetan Gurung

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय (तपोवन) में ‘‘सांसद खेल महोत्सव’ की शुरुआत करते हुए कहा कि PM नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में आयोजित हो रहा ’’सांसद खेल महोत्सव’’ खेल प्रतिभाओं को गाँव से राष्ट्रीय स्तर और शीर्ष तक पहुँचाने का बड़ा अभियान है। उत्तराखंड में खेल महोत्सव तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य “Fit India-Sports India-Strong India” के संदेश को गाँव-गाँव तक पहुंचाने के साथ ही स्थानीय, पारंपरिक और लोक खेलों को बढ़ावा देना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। वैश्विक मंच पर अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है। राज्य सरकार भी प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। राज्य में आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर इतिहास रचते हुए राज्य का गौरव बढ़ाने का कार्य किया। आज उत्तराखंड विश्वस्तरीय  Sports Infrastructure के मामले में भी देश के प्रमुख राज्यों में गिना जाने लगा है।

उन्होंने कहा कि “स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’’ के अंतर्गत प्रदेश के 8 प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। इन अकादमियों में प्रत्येक वर्ष 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। हल्द्वानी में उत्तराखंड का प्रथम खेल विश्वविद्यालय एवं लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

CM ने कहा कि प्रदेश में खेलों के समग्र विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नई खेल नीति भी लागू की गई है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को “Out of Turn’’ सरकारी नौकरी प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना तथा खेल किट योजना के माध्यम से राज्य के उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

PSD ने कहा कि उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार और हिमालय खेल रत्न पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों की योग्यता को भी सम्मानित किया जा रहा है। राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत खेल कोटे को फिर लागू किया गया है। मुख्यमंत्री ने कुछ देर कबड्डी भी खेल के सभी को उत्साहित किया। उन्होंने Raid की।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय, तपोवन में वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट के लिए वह अपनी सांसद निधि से धनराशि देंगे। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ,  खजानदास, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, CDO अभिनव शाह भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button