
Chetan Gurung
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की प्रस्तावित देहरादून यात्रा के मद्देनजर राष्ट्रपति सचिवालय के अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने देहरादून में आफ़रों की बैठक में राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियां की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की परिसंपत्तियों के अंतर्गत देहरादून में बनाए जा रहे राष्ट्रपति उद्यान सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों को तय समय में पूरा किया जाए। राष्ट्रपति 2 नवंबर को देहरादून-उत्तराखंड दौरे पर आ रहीं।


राष्ट्रपति निकेतन में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. सविन बंसल, महानिदेशक (सूचना) बंशीधर तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य नगर अधिकारी देहरादून नमामि बसंल सहित अनेक अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में राष्ट्रपति के निकट भविष्य में देहरादून के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं President Estate के भीतर संचालित परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। राष्ट्रपति उद्यान 132 एकड़ में बनाया जा रहा है।
राष्ट्रपति संपदाओं को “राष्ट्र का भवन” बनाने की महत्वपूर्ण पहल के चलते देहरादून में राष्ट्रपति निकेतन एवं राष्ट्रपति तपोवन की स्थापना के बाद राष्ट्रपति उद्यान के निर्माण की महत्वपूर्ण परियोजना का कार्य तेजी से जारी है। राष्ट्रपति उद्यान के कार्यों को अगले वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस उद्यान के भीतर थीम आधारित फूलों और वनस्पतियों के बाग, तितली गृह और पक्षीशाला, सुरम्य झील प्रमुख आकर्षण होंगे।
देश का दूसरा सबसे ऊॅंचा राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ इस उद्यान की पहचान का अहम हिस्सा होगा। उद्यान में पैदल एवं साईकिल ट्रैक, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए आठ सौ से अधिक लोगों की क्षमता का एक मुक्ताकाशी रंगमंच, सार्वजनिक पुस्तकालय एवं फूड प्लाजा की भी व्यवस्था होगी। निकेतन परिसर में हॉर्स राइडिंग एरीना के रूप में एक नया आकर्षण होगा। पहाड़ी वास्तुशिल्प की छाप वाले फुटओवर ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है।
हॉर्स राइडिंग एरीना में आम लोग प्रेजीडेंट्स बॉडीगार्ड के घोड़ों की सवारी एवं देखभाल के तौर-तरीकों को करीब से देख पाएंगे। इस एरीना में राष्ट्रपति भवन (नई दिल्ली) से प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड के 6 घोड़े लाए जा रहे हैं। इन परिसरों तक आगंतुकों के सुगम व सुरक्षित पैदल आवागमन के लिए राजपुर रोड पर लोक निर्माण विभाग (उत्तराखंड) ने फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया है। पारंपरिक पर्वतीय वास्तुशिल्प की छाप वाले इस फुटओवर ब्रिज पर के दोनों तरफ लिफ्ट की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 32 मीटर लंबे तथा चार मीटर चौड़ाई वाले इस फुट ओवर ब्रिज का निर्माण छह माह के भीतर पूरा किया गया है।
राष्ट्रपति सचिवालय के जन संपर्क अधिकारी कुमार समरेश ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की आगामी प्रस्तावित यात्रा के दौरान नवनिर्मित हॉर्स राइडिंग एरीना एवं ओवर फुट ब्रिज का लोकार्पण किए जाने की संभावना है।जनता के लिए राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति तपोवन खास आकर्षण साबित हो रहा है। राष्ट्रपति उद्यान में प्रतिवर्ष 20 लाख लोगों के आने का अनुमान है।



