
Chief Secretary आनंदबर्द्धन ने भी आज पत्नी के साथ प्रेमनगर में टौंस नदी पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। उन्होंने सूर्यदेव और छठी मैया से प्रदेश और मानव समाज के कल्याण-सुख-समृद्धि-खुशहाली की कामना की।


उत्तराखंड के सबसे आला नौकरशाह सामान्य शख्स के समान सिर पर अर्घ्य की पूजन सामग्री ले के पत्नी के साथ नदी के किनारे पहुंचे। अन्य महिलाएं भी अर्घ्य देने के लिए उनके साथ नदी पहुँचीं।



