CS आनंदबर्द्धन ने अफसरों को दी DeadLine,`दिसंबर-2026 तक कुम्भ मेला तैयारी निर्माण पूरा करें’:स्थल का मौके पर लिया जायजा:Stake Holders-गंगा सभा-कारोबारियों-जनप्रतिनिधियों से कहा,`CM पुष्कर के भव्य-दिव्य आयोजन के संकल्प में सब हाथ बंटाए’
हरिद्वार में घाटों-Camps स्थल का लिया जायजा:गंगा किनारे सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत करने की हिदायत दी

Chetan Gurung
कुंभ मेला-2027 को CM पुष्कर सिंह धामी के संकल्प के मुताबिक भव्य-दिव्य और बेहद कामयाब सूरत देने के लिए नौकरशाही के Boss CS आनंदबर्द्धन ने आज मौके का जायजा लिया और मेले से जुड़े अफसरों को दिसंबर-2026 तक सभी मेला आयोजन कार्य खत्म करने की Deadline दी। उन्होंने Stake Holders-कारोबारियों-गंगा सभा तथा जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी को मिल के हाथ बंटाने पर बल दिया।



मुख्य सचिव ने City Control Room में बैठक के दौरान सभी से अहम सुझाव मांगते हुए कहा कि मेले का आयोजन शानदार बनाने के लिए सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर अमल किया जाएगा। मेला अधिकारी एवं जिला अधिकारी इस पर खास ध्यान देंगे।
बैठक में मेलाधिकारी सोनिका-DM मयूर दीक्षित-SSP प्रमेन्द्र सिंह दोभाल-Mayor किरण जैसल,VC-HRDA अंशुल सिंह-BJP जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम,SP-Crime जितेंद्र मेहरा,SP-City पंकज गैरोला मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों के किनारे रेलिंग लगाने की हिदायत दी। गौरी शंकर द्वीप,नमामि गंगे चंडी घाट, मोक्ष घाट,बैरागी कैंप, दक्ष द्वीप, पंतद्वीप,हरकी पौड़ी से मालवीय द्वीप होते हुए CCR-मेला कंट्रोल रूम तक का उन्होंने निरीक्षण किया।
CS ने निर्माण कार्यों का का जायजा लिया। मेला अधिकारी सोनिका,जिलाधिकारी मयूर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र, VC-HRDA अंशुल उनके साथ चल रहे थे। मुख्य सचिव ने नजीबाबाद हाई-वे पर गौरी पार्किंग स्थल में मल्टी मॉडल हब बनाने की खातिर निरीक्षण किया।
चण्डी देवी मन्दिर तक रोपवे का निर्माण करने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। दिव्य प्रेम मिशन आश्रम के समीप नीलधारा में Cultural Hub के निर्माण की योजना कार्य,नमामिः गंगे घाट नीलधारा में लेजर शो के लिए भी मौके पर निर्माण की योजना का निरीक्षण किया।
बैरागी कैम्प क्षेत्र में विभिन्न अखाड़ों एवं धार्मिक संस्थाओं के कैम्पिंग की योजना का निरीक्षण, बैरागी कैम्प क्षेत्र, दक्षद्वीप क्षेत्र में मायापुर स्कैप चैनल के दोनों 15 और नए घाटों के निर्माण कार्य की योजना का भी जायजा लिया। आईरीस सेतु से श्री यंत्र मन्दिर होते हुए मातृ सदन तक मार्ग के सुदृढ़ीकरण योजना को भी देखा।
मुख्य सचिव ने मेलाधिकारी, जिलाधिकारी एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से स्थाई एवं अस्थाई निर्माण कार्य एवं घाटों का विस्तारीकरण कार्य दिसंबर-2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। मेलाधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर ने मुख्य सचिव का हरिद्वार पहुँचने पर गुलदस्ते से स्वागत किया।



