Good Work::फर्जी राशन कार्ड-आयुष्मान कार्ड पर DM सविन का चाबुक:36000 राशन व 10,000 फर्जी आयुष्मान कार्ड रद्द:लापरवाही-सत्यापन में ढिलाई पर पूर्ति निरीक्षक-ARO-ADO की तनख्वाह जब्त:सत्यापन के लिए 30 अक्टूबर की Deadline:60 फीसदी सत्यापन न होने पर जब्त होगा वेतन:खराब होगी ACR
और बेवा शोभा को DM ने दिलाए ICICI से मकान के दस्तावेज़:परिवार के साथ Thank You करने पहुंची Collectorate

Chetan Gurung
राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड सत्यापन पर आज DM सविन बंसल ने समीक्षा बैठक जिला पूर्ति अधिकारी एवं CMO को शत प्रतिशत सत्यापन तत्काल पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए। अपात्र लाभार्थियों को हटाते हुए पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द राशन एवं आयुष्मान कार्ड जारी करने और 30 October तक 60 फीसदी सत्यापन न होने पर वेतन जब्त करने और ACR खराब करने की चेतावनी जारी की गई।


CM पुष्कर सिंह धामी की सख्त हिदायत पर DM लगातार Action King बने हुए हैं। सत्यापन में ढिलाई पर पूर्ति निरीक्षक, ARO और ADO (पंचायत) अधिकारियों के वेतन जब्त करने के निर्देश दिए गए। अब तक 3600 राशन और 10000 फर्जी आयुष्मान कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। DM ने कहा कि राशन और आयुष्मान का हक सिर्फ पात्र परिवारों को मिलेगा। अपात्र लोगों को हटाया जाएगा।
सविन ने क्लेमेंन्टाउन, सहसपुर, विकास नगर, ऋषिकेश, डोईवाला, त्यूनी और कालसी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड सत्यापन की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई। संबंधित क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक, ARO और ADO (पंचायत) के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। बैठक में SDM अपूर्वा सिंह भी थीं।
—
और शोभा को ICICI ने मकान के Documents लौटाए:DM को Thank You करने पहुंची Collectorat

–ICICI से मकान के दस्तावेज़ मिलने पर विधवा शोभा रावत ने जिलाधिकारी सविन से परिवार सहित मिलीं और उनका आभार जताया। शोभा ने कुछ दिन पहले DM से अपना दुख-दर्द और Bank के बारे में शिकायत की थी। उनका बेटा पूरी तरह विकलांग है। 1 बेटी की पढ़ाई चल रही है। पति की पिछले वर्ष (2024) मृत्यु हो गई थी। रोजगार का कोई साधन नहीं है। बैंक से 17 लाख का ऋण लिया गया था। महिला ने गुहार की थी कि बैंक ने पति की मृत्यु के बाद बीमा Claim (रू० 13,20,662) की धनराशि को कर्ज की धनराशि में समायोजित किया था। लगभग 5,00,000 रूपये जमा किया जाना है। आर्थिक स्थिति खराब होने के चले वह ऋण की किस्त जमा नही कर पा रही है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी (न्याय) कुमकुम जोशी को बैंक से समन्वय कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
प्रशासन की कोशिश और दखल से ICICI ने शोभा रावत को उनके घर के कागज वापस कर दिए। सविन ने शोभा के परिवार को राइफल क्लब से आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिए। Working Style-दबाव सहे बिना काम करने और Action लेने में देर न करने के चलते सविन लगातार सुर्खियों में हैं। वह Promotion के बावजूद DM बने हुए हैं। पुष्कर सरकार को वह राजधानी के लिए बहुत मुफीद साबित हो रहे।



