उत्तराखंडराष्ट्रीय

CM पुष्कर का अपनी विधानसभा में तूफानी दिन:बोले,`चंपावत मेरी प्रेरणा है’:GST रैली निकाली:स्वाला डेंजर जोन का जायजा लिया:प्रबुद्ध-Senior Citizens से आशीर्वाद लिया:बताया स्तम्भ

Chetan Gurung

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपनी विधानसभा (चम्पावत) में जम के आयोजनों-लोगों से मुलाकातों में वक्त गुजारा और चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला डेंजर जोन का निरीक्षण किया। उसके स्थाई समाधान के निर्देश दिए। वह Senior Citizens और प्रबुद्ध लोगों से भी मिले और उनकी दिक्कतों को दूर करने का वादा किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बच्चों के साथ Midday Meal खा के सभी को हैरान भी किया। महिलाओं ने उनका फूलों से स्वागत किया और भावुक दिखे PSD ने कहा,`चंपावत मेरी प्रेरणा है’। स्कूली बच्चों से कहा कि उनका चमकदार भविष्य ही मेरा लक्ष्य है। चलथी में पहाड़ी गडेरी और अदरक खरीद के उन्होंने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

खास बात ये रही कि मुख्यमंत्री सभी जगह व्यस्तता के बावजूद सड़क मार्ग से गए और लोगों-स्कूली बच्चों से भी मिले। स्वाला डेंजर जोन में लगातार हो रहे भूस्खलन से आमजन की आवाजाही प्रभावित हो रही थी। मुख्यमंत्री ने स्वाला में मौके पर पहुँचकर भूस्खलन प्रभावित पहाड़ी, मलबे की स्थिति, जल निकासी व्यवस्था तथा सड़क की स्थिरता का प्रत्यक्ष जायजा लिया। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मुख्यमंत्री को स्वाला भूस्खलन स्थल की भौगोलिक स्थिति, मलबे की मात्रा, जल प्रवाह की दिशा, भू-संरचना की प्रकृति तथा वैकल्पिक मार्गों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी।

 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वाला क्षेत्र में स्थाई समाधान के लिए ठोस तकनीकी योजना तैयार की जाए। भविष्य में इस मार्ग पर यातायात बाधित न हो। भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे राहत एवं पुनर्स्थापना कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार संवेदनशील स्थलों के स्थाई भू-वैज्ञानिक समाधान पर कार्य कर रही है। राज्य की सड़कें हर मौसम में सुचारु बनी रहें, इस पर ध्यान दिया जा रहा। चम्पावत-टनकपुर मार्ग क्षेत्रीय आवागमन और सीमांत इलाकों की अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ विकसित किया जा रहा है।

जिला पंचायत सभागार में प्रबुद्ध नागरिकों एवं वरिष्ठजनों के साथ संवाद के दौरान PSD ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के अनुभव, ज्ञान और मूल्यों के प्रतीक हैं। समाज के मार्गदर्शक स्तंभ हैं। उनके अनुभव और आशीर्वाद से ही चंपावत आदर्श जनपद बनेगा। आदर्श चंपावत से ही आदर्श उत्तराखंड का मार्ग प्रशस्त होगा।

चंपावत के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में CM पुष्कर ने Midday Meal खुद भी खाया और भोजन माता का स्वागत किया

———-

CM ने कहा कि चंपावत जिले के केवल सिप्टी क्षेत्र में ही ₹100 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएँ पूर्ण हो चुकी हैं। उनकी 306 घोषणाओं में से 196 पूरी की जा चुकी हैं। शेष पर तीव्र गति से कार्य चल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि चंपावत ने जिस विश्वास के साथ उन्हें 93 प्रतिशत से अधिक मत देकर विधायक बनाया था, वही विश्वास अब विकास कार्यों के रूप में धरातल पर दिख रहा है।

इस अवसर पर दायित्वधारी  श्याम नारायण पांडे, अनिल डब्बू, शंकर कोरंगा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर ने चंपावत में GST Awareness Rally की अगुवाई भी आज ही की। स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर बल दिया। मुख्य बाज़ार में

GST जागरूकता रैली का नेतृत्व करते हुए उन्होंने व्यापारियों और आम जनता को केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में कम किए गए GST स्लैब के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा की और उनका फीडबैक लिया।

PSD ने बाज़ार में तिवारी स्वीट्स,चौधरी वस्त्र भंडार तथा बस स्टेशन स्थित प्रकाश तिवारी जनरल स्टोर पहुँचकर व्यापारियों से मुलाकात की और नए जीएसटी स्लैब पर उनकी राय जानी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कई आवश्यक उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी स्लैब में कमी की है। ये `Next Generation GST’ है। मुख्यमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने पर भी ज़ोर दिया। दुकानदारों से फीडबैक लिया और उन्हें स्थानीय एवं स्वदेशी उत्पादों को अपनाने तथा बेचने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button