उत्तराखंडक्राइमदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

राजधानी-रामनगर व रुड़की में Cough Syrup-घटिया औषधियों की बिक्री के खिलाफ Medical Stores पर Raid:370 से ज्यादा Sample लिए गए:CM पुष्कर ने चेताया,`बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’:सचिव डॉ RRK ने कहा,`छापामार दस्तों को बेधड़क Operation चलाने की छूट’

Medical Stores, दवा कंपनियों-अस्पतालों में लगातार छापेमारी से जबर्दस्त खलबली

Chetan Gurung

नकली या घटिया गुणवत्ता वाली औषधियों के खिलाफ सरकार की जंग-मुहिम में आज देहरादून के साथ ही रामनगर (नैनीताल जिला) और रूड़की में औषधि महकमे के दस्तों ने जबर्दस्त छापेमारी कर Medical Stores स्वामियों में खलबली मचाई। CM पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों के स्वास्थ्य-जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर न बख्शने की चेतावनी के साथ छापामार दस्तों को खुली छूट कार्रवाई के लिए दी है।

CM Pushkar Singh Dhami

——————

 

छापेमारी का नजारा

———-

नैनीताल में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रामनगर के खताड़ी क्षेत्र में Raid मारी। बच्चों की सुरक्षा एवं कफ सिरप की गुणवत्ता को देखते हुए की गई इस कार्रवाई के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर एक मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया।

Secretary (Health-Medical Education) Dr R Rajesh Kumar

————–

2 मेडिकल स्टोर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 2 स्टोर बंद पाए गए। संयुक्त टीम ने एक क्लीनिक का भी निरीक्षण किया। उससे  पांच औषधीय नमूने जांच के लिए लिए। इस निरीक्षण दस्ते में मीनाक्षी बिष्ट (वरिष्ठ औषधि निरीक्षक, नैनीताल), नीरज कुमार (वरिष्ठ औषधि निरीक्षक, ऊधमसिंहनगर), अर्चना (औषधि निरीक्षक, नैनीताल), निधि शर्मा एवं शुभम कोटनाला (औषधि निरीक्षक, ऊधमसिंहनगर) सम्मिलित रहे।

राजधानी के सेलाकुई स्थित औषधि निर्माण इकाइयों का निरीक्षण भी महकमे ने किया। औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में टीम ने दून मेडिकल कॉलेज के समीप स्थित मेडिकल स्टोर्स और थोक विक्रेता फर्मों का निरीक्षण किया गया। यहाँ बच्चों के लिए प्रयुक्त खांसी एवं सर्दी-जुकाम की दवाएं अलग कर भंडारित पाई गईं। उनके विक्रय पर रोक लगाई गई थी। टीम ने मौके पर इन दवाओं को सील कर अग्रिम आदेशों तक उनके बेचने पर रोक लगा दी।

सेलाकुई स्थित औषधि विनिर्माण इकाइयों से चार नमूने गुणवत्ता जांच के लिए उठाए गए। क्षेत्र में छापेमारी से जबर्दस्त हलचल रही।  Raid के दौरान हरिद्वार के रूड़की में सरकारी दवाओं का अवैध भंडारण व बिक्री पकड़ी गई।

औषधि निरीक्षक हरीश सिंह एवं मेघा ने गुप्त सूचना के आधार पर एम/एस फलख नाज़ (ग्राम सलीयर) में छापेमारी की। यहाँ बिना लाइसेंस के सरकारी दवाओं का अवैध भंडारण व बिक्री करते हुए पाया गया। टीम ने मौके से 12 प्रकार की एलोपैथिक दवाएं जब्त कीं। इनमें राजस्थान व मध्यप्रदेश सरकार की सप्लाई की गई औषधियां भी सम्मिलित थीं। सभी दवाएं मौके पर सील कर फार्म 17–17ए के अंतर्गत नमूने लिए गए।

आगे की कार्रवाई Drugs and Cosmetics Act, 1940 के अंतर्गत की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया है कि बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी स्थिति में प्रतिबंधित सिरप न दिए जाने के निर्देश हैं। इसके बावजूद ऐसे किए जाने की सूचना-शिकायत आ रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा विभाग की कार्रवाई और प्रभावी और सख्ती से जारी रहेगी।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. R राजेश कुमार शासन में इस मुहिम की लगाम थामे हुए हैं। उन्होंने कहा कि Raid का सिलसिला और औषधि निरीक्षण अभियान जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कोई लिहाज नहीं किया जाएगा। छापामार दस्तों को बेधड़क कार्रवाई करने और कदम उठाने की छूट है। अपर आयुक्त (FDA) एवं ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने कहा कि अब तक 370 Sample भरे जा चुके हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button