अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशपर्यटनमनोरंजनयूथराष्ट्रीयशिक्षा

ओम नूनवाल Best Male-खुशी रौतेला Best Female Actor घोषित:ईकोस ऑफ द माउंटेन’ को Best Short Film का Award

Chetan Gurung

Graphic Era Hill University में Film Festival हिमप्रवाह-2.O की Short Film Category में `ईकोस् ऑफ द माउंटेन’ ने सब पर भारी पड़ती हुए बाजी मारी। ओम नूनवाल को सर्वश्रेष्ठ Male-खुशी रौतेला काओ सर्वश्रेष्ठ Female Actor घोषित किया गया।
2 दिवसीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में देश के कोने-कोने से आई 50 से अधिक शॉर्ट फिल्म और डॉक्युमेंट्री प्रदर्शित की गई। मसान, नियति, विक्रम और बेताल, ईकोस् ऑफ दा माउंटेन, आनंदी, मोक्ष और सत्यविरूपण जैसी फिल्मों ने इनमें Entry भेजी थीं। इन फिल्मों में मिथकों और लोक कथाओं, विज्ञान और समाज, जलवायु परिवर्तन और विकास, भारत की सांस्कृतिक धरोहर जैसे विविध विषयों को बड़ी खूबसूरती से दर्शाया गया।

हिमप्रवाह 2.0 के नाम से आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल का सबसे बड़ा आकर्षक पहलू ओपन एयर सिनेमा का अनुभव रहा। तारों के नीचे दर्शकों ने बड़ी स्क्रीन पर सिनेमा के जादू का भरपूर लुत्फ उठाया। समापन समारोह में सबसे शानदार फिल्म और डाक्यूमेंटरी को अपने अंदाज और कहानी के लिए विशेष पुरस्कार से नवाजा़ गया।

बेस्ट डाक्यूमेंटरी ’प्रलय’ को घोषित किया गया। Best Actor (Female) का खिताब खुशी रौतेला ने फिल्म ’शक्ति’ के लिए, Best Actor (Male) का खिताब ओम नूनवाल ने फिल्म ’स्तम्भ’ के लिए जीता। UV खियाल ने बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट ओरिजनल म्यूजिक स्कोर का खिताब प्राप्त किया। तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्टता को देखते हुए बेस्ट सिनेमैटोग्राफर ’अम्मी’ को और बेस्ट एडीटर के लिए ’दा अदर साईड ऑफ लेक’ को चुना गया।
हिमप्रवाह 2.0 का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मीडिया एंड मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट ने किया। फिल्म फेस्टिवल में फिल्म निर्माता अरुण कुमार बेस, शाश्वती तालुकदार, संतोष रावत, निर्देशक और अभिनेता के. राम नेगी, अभिनेता और गीतकार मनु ऋषि चड्ढा, डिपार्टमेंट की हेड डा. ताहा सिद्दीकी, डा. हिमानी बिंजोला, डा. आकृति ढोंडियाल बडोला, गिरजा शंकर सेमवाल, विपुल तिवारी, संदीप भट्ट समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं भी फिल्मों का आनंद लेते नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button