Blogउत्तराखंडराष्ट्रीय

मुख्यमंत्री ने दिखाई हल्द्वानी City Bus Service को हरी झंडी:शहरवासियों को मिली सौगात:सस्ती-सुरक्षित Transport सेवा

Chetan Gurung

हल्द्वानी शहर के लोगों को City Bus Service का तोहफा देते हुए CM पुष्कर सिंह धामी ने आज सर्किट हाउस परिसर से हरी झंडी दिखाकर बसों के काफिले को रवाना किया। उन्होंने कई सवारियों को बस में घुस के फूल माला पहना के शुभ कामनाएँ और बस सेवा की बधाई दीं। सवारियों में भी खूब उत्साह और जोश इस मौके पर नजर आया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके कहा कि सिटी बस सेवा शहर के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस सेवा से नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी। शहर के यातायात दबाव में कमी आएगी। प्रदूषण घटेगा और ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के प्रत्येक नगर में आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था विकसित करना है। सिटी बस सेवा को चरणबद्ध तरीके से शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रारंभ किया जाएगा। स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों तथा नौकरीपेशा लोगों को इससे अधिक सुविधा मिलेगी।

विधायक बंशीधर भगत (कालाढूंगी), राम सिंह कैड़ा (भीमताल), भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट कुमाऊं के Commissioner दीपक रावत, IG रिद्धिम अग्रवाल, CDO अनामिका भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button