
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को Doon Medical College में Exams के जरिये चुने गए 1456 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। 4 साल के भीतर इसके साथ ही 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का आंकड़ा पार हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिनको नौकरी मिली उन सभी को दुर्गम इलाकों में तैनाती दी जाएगी। नौकरी पाए Candidates ने खुश हो के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए उनको फूलों की बड़ी माला पहना के अभिनंदन किया गया।
आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 109 समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) और उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के माध्यम से चयनित 1347 सहायक अध्यापक (LT) Appointment Letters हासिल करने वाले रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उनको उत्कृष्टता-ईमानदारी के नए मानक कायम करने होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य की शासन व्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण आधार उसका प्रशासनिक तंत्र होता है। सचिवालय को राज्य की शासन व्यवस्था का मस्तिष्क कह सकते हैं, क्योंकि यहीं पर नीतियां बनती हैं। निर्णय लिए जाते हैं। विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का खाका तैयार किया जाता है। इनमें समीक्षा अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
PSD ने कहा कि पिछले चार सालों में राज्य में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। यह संख्या राज्य के गठन के पश्चात् के उनके पूर्ववर्ती सरकारों में मिली नौकरियों से दो गुना से भी अधिक हैं। युवा पारदर्शी व्यवस्था और मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियों में अवसर पा रहे हैं।
CM पुष्कर ने कहा कि हाल ही में हरिद्वार के एक परीक्षा सेंटर पर एक व्यक्ति के नकल का एक प्रकरण सामने आया था। सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले की जांच के SIT का गठन किया गया। युवाओं की मांग पर CBI जांच की संस्तुति प्रदान कर पेपर को निरस्त करने का भी निर्णय लिया गया। उन्होंने स्वयं युवाओं के पास धरनास्थल पर जाकर उनकी सभी न्यायोचित मांगों को मानने का आश्वासन दिया।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा शिक्षा विभाग में नियुक्तियों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। जल्द ही BRP-CRP-बेसिक अध्यापकों और चतुर्थ श्रेणी में नियुक्तियां प्रदान की जाएगी। उन्होंने नियुक्ति प्राप्त करने वाले सभी अध्यापकों से कहा कि सबको दुर्गम क्षेत्रों में नियुक्ति प्रदान की जा रही है। कुछ साल सभी को अनिवार्य रूप से दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं देनी है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, विधायक विनोद चमोली, सचिव रविनाथ रमन, दीपेन्द्र चौधरी उपस्थित थे।