अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

AI Skilled बनेगे Power Transmission Employees:Graphic Era के Experts बनाएँगे हुनरमंद:Workshop में दिए Tips

Chetan Gurung

Uttarakhand Power Transmission Corporation के कर्मचारियों को आज Graphic Era deemed University में AI की Training दे के इस Field में हुनरमंद होने के फायदे और इसकी उपयोगिता के बारे में Experts ने बारीकी से जानकारी दी। उनको समझाया गया कि AI आज के दौर की जरूरत है। जो कामयाबी की सीढ़ियों को तेजी से चढ़ने के लिए अपरिहार्य है।
पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के कर्मचारियों के लिए आयोजित एम्प्लॉयी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत विवि में हुई। इसका विषय एडवांस एक्सेल विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा ने किया।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के HoD डा. नवनीत रावत ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकें प्रबंधन और उद्योग जगत के हर क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभा रही हैं। इसलिए, एक्सेल और AI में दक्षता विकसित करना करियर की दृष्टि से उपयोगी होगा। यह समस्या समाधान और निर्णय लेने की क्षमता में भी सशक्त बनाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को एडवांस एक्सेल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यावहारिक एवं तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। एक्सेल के उन्नत फंक्शंस, डेटा विजुअलाइजेशन, डैशबोर्ड निर्माण, डेटा एनालिटिक्स तथा ऑटोमेशन टूल्स के प्रभावी उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मूलभूत अवधारणाओं, मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म्स, प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स और एआई आधारित डेटा प्रोसेसिंग तकनीकों से भी परिचित कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों में विश्लेषणात्मक एवं तकनीकी दक्षता विकसित करेगा और उन्हें आधुनिक व्यावसायिक परिदृश्यों में डेटा-आधारित निर्णय लेने, समस्याओं का समाधान खोजने और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए सक्षम बनाएगा।
ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने किया। ट्रेनिंग प्रोग्राम में सहायक डीन (ट्रेनिंग एंड प्रोजेक्ट) डा. श्याम एस. कप्रि , डा. NS बोरा, डा. ओमदीप गुप्ता, डा. विनय कांडपाल, डा. शगुन त्यागी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button