उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

CM पुष्कर की मौके पर ही अफसरों को हिदायत:अवाम की दिक्कतों पर फौरन कार्यवाही:हल्द्वानी में कारोबारी-अवाम-सामाजिक संगठनों से मिले:बोले,`सरकार की हर कल्याणकारी योजना लोगों तक पहुंचनी चाहिए’

स्वदेशी अपनाओ संकल्प पर Social Media-Digital Platform का अधिक-प्रभावी इस्तेमाल करने की हिदायत

Chetan Gurung

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हल्द्वानी थे और इस मौके का इस्तेमाल उन्होंने जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों से मिलने तथा लोगों से उनकी दिक्कतों को जान के उनका तत्काल निस्तारण करने में किया। वह कुमायूं द्वार महोत्सव में भी शरीक हुए। लोगों से मिले। वृद्धाओं ने उनको आशीर्वाद-शुभकामनाएँ दीं।

वह सर्किट हाउस पहुंचे तो आयुक्त (कुमाऊँ) दीपक रावत एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक (IG-कुमायूं) रिद्धिमा अग्रवाल ने उनकी अगवानी की। CM ने सर्किट हाउस के सभागार में अवाम से आमने-सामने बात की और उनकी समस्याएं, शिकायतें एवं सुझाव सुने। सामाजिक-व्यापारी संगठनों, महिला समूहों, युवाओं, किसानों एवं आम नागरिकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को बावस्ता कराया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य जनता की हर समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनसे की गई शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए तत्काल कार्यवाही करें। शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक बिना किसी भेदभाव के पहुँचे, यह सुनिश्चित करें।

कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, विधायक (कालाढूंगी) बंशीधर भगत, विधायक (लालकुआं) डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, विधायक (भीमताल) रामसिंह कैड़ा, विधायक (रामनगर) दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट,प्रभारी जिलाधिकारी अनामिका भी उपस्थित रहे।

————-

CM ने रात को कुमायूं द्वार महोत्सव में शिरकत की और कहा कि उत्तराखंड सरकार संस्कृति को बचाने और संरक्षण के लिए बेहद गंभीर है। Operation कालनेमी के जरिये पाखंडियों-ढोंगियों को पर्दाफ़ाश किया जा रहा है। प्रदेश की लोक कला-संस्कृति और अस्मिता से खिलवाड़ करने किसी को भी नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर लोगों से उनके बीच जा के मिले। बुजुर्गों ने उनसे मुलाक़ात कर आशीर्वाद दिया। उन्होंने एक बच्चे को गोद में भी उठा के पुचकारा।

———————-

–स्वदेश अपनाओं पर अवाम को प्रभावी ढंग से जोड़ें–

मुख्यमंत्री पुष्कर ने भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी और संगठन पदाधिकारियों को हिदायत दी कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे “स्वदेशी अपनाओ अभियान” को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सक्रिय रूप से आम लोगों संग जुड़ें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने GST दरों में कमी कर स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके फायदे को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए। Digital Platform का इस्तेमाल इसके लिए ज्यादा से ज्यादा किया जाए।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष राज्य में चारधाम यात्रा ऐतिहासिक और व्यवस्थित रही। केंद्र सरकार की मदद से नई हेलीकॉप्टर सेवा नीति (SOP) तैयार की गई है। इससे हवाई सेवाओं को राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सकेगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button