
Chetan Gurung
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की 21 सितंबर-2025 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच की Interim Report एकल सदस्यीय Justice (Ret) UC ध्यानी जांच आयोग ने आज CM पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर ने आयोग अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कम से कम समय में अधिक से अधिक जनसुनवाई कर अभ्यर्थियों एवं संबंधित पक्षों से सुझाव प्राप्त करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार रिपोर्ट का परीक्षण कर अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेगी।
उन्होंने बताया कि प्रकरण की CBI जांच की संस्तुति की जा चुकी है। मामले की जांच पूरी निष्पक्षता सुनिश्चित से करने के लिए ये कदम उठाया गया है। सरकार परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी भर्ती परीक्षा में अनियमितता की कोई संभावना न रहे।
PSD ने कहा कि अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों का विश्वास राज्य की परीक्षा प्रणाली पर बना रहे। इसके लिए जो भी जरूरी ठोस कदम होंगे, लिए जाएंगे। ये साफ नहीं हुआ है कि आयोग ने क्या सिफ़ारिश की है। ये भी निकल के सामने नहीं आया है कि सरकार परीक्षा को ले के क्या फैसला लेगी।
UKSSSC की इस परीक्षा में एक अभ्यर्थी नकल करते रंगे हाथों पकड़ा गया था। इससे Paper Leak का शोर मचा। युवाओं ने बॉबी पँवार की अगुवाई में देहरादून में आंदोलन किया था। CM PSD ने खुद ही युवाओं से मुलाक़ात कर CBI जांच का ऐलान कर आंदोलन को खत्म कराया था।
ये आंदोलन सियासी शक्ल अख़्तियार कर रही थी। विपक्षी दलों के साथ ही BJP के भीतर भी कुछ महत्वाकांक्षियों का दिल उम्मीदों के चलते बल्लियों उछलने लगा था। आला कमान ने उनको शांत करा दिया। मुख्यमंत्री ने युवा आंदोलनकारियों के पास खुद पहुँच के उनका विश्वास जीत ऐसे उम्मीदों से भरे गुब्बारे को पिचका डाला था।