अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

उत्तराखंड बनेगा Industrial Development-Investment में अग्रणी-CM पुष्कर का ऐलान:उत्तराखंड में ₹3.56 लाख करोड़ के निवेश समझौते: 1 लाख करोड़ के प्रस्तावों पर काम शुरू

“उद्योगों के लिए Single Window System:30 से अधिक नीतियों से निवेश को रफ्तार”:काशीपुर, सितारगंज, पंतनगर, रुद्रपुर में नए Industrial Park-Township :“उत्तराखंड में U-Hub-₹200 करोड़ का Venture Fund:Start Up को देगा नई उड़ान:देहरादून में 28 से 30 नवंबर तक आपदा प्रबंधन पर विश्व शिखर सम्मेलन (WSDM)

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें सालाना सम्मेलन में ऐलान किया कि उनका लक्ष्य उत्तराखंड को जल्द ही देश का Industrial Development और Investment में Top राज्य बनाना है। 1 लाख करोड़ रूपये के Investment प्रस्तावों पर अमल शुरू हो चुका है। उन्होंने आर्थिक प्रगति में उद्योगों की भूमिका को अहम करार देते हुए कहा कि इससे रोजगार भी पैदा होते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश के उद्योगपति और नीति-निर्माता एक साथ राष्ट्र उत्थान पर चिंतन और मंथन के लिए जुटते हैं, तो उसका प्रभाव उद्योग पर पड़ता है। समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और राष्ट्र के समग्र विकास का मार्ग भी प्रशस्त करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में “Reform- Perform-Transform” की नीति ने भारत को एक नई दिशा प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि आज ‘Startup India’-Vocal for Local- ‘Make in India’, ‘Skill India’ और ‘Digital India’ पहलों के माध्यम से देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। 3.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौतों में से लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने में सफलता मिली है।

PSD ने कहा कि पहले राज्य में मैनुफ़ैक्चरिंग युनिट लगाने के लिए अलग-अलग विभागों से विभिन्न प्रकार की स्वीकृतियां लेनी पड़ती थी।  इसमें बहुत समय लगता था। उद्योगों की लाइसेंसिंग प्रोसेस को आसान बनाते हुए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था में सुधार किया गया है। विनिर्माण क्षेत्र में बड़े उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में Mega Industrial Policy लागू की गई है।

उन्होंने कहा कि इनक्यूबेशन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 60 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय यू-हब की स्थापना की जा रही है। उन्हें आसानी से फंड उपलब्ध कराने के लिए 200 करोड़ रुपये के Venture Fund की स्थापना भी की गई है। राज्य में निवेश प्रोत्साहन के लिए यूके-स्पाईस नाम से निवेश प्रोत्साहन एजेंसी स्थापित कर निवेशकों को समर्पित “निवेश मित्र” की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीपुर में अरोमा पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, काशीपुर में इलैक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर, पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना की गई है। MSME क्षेत्र के उद्यमियों को प्लग एंड प्ले मॉडल पर उद्यम स्थापना के लिए SIIDCUL रुद्रपुर, सेलाकुई और हरिद्वार में कम लागत वाली फ्लैटेड फैक्ट्रियाँ भी तैयार कर रही है। किच्छा फार्म में हजार एकड़ से अधिक भूमि पर एक स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने की दिशा में भी कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से राज्य में 10 हजार से अधिक नए उद्यमियों को लाभान्वित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में 28 से 30 नवंबर 2025 तक आपदा प्रबंधन पर विश्व शिखर सम्मेलन (WSDM) आयोजित होने वाला है। जिसमें वैश्विक नेता और विशेषज्ञ जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर चर्चा करेंगे। इस पहले WSDM प्री-समिट का उद्देश्य आपदाओं से निपटने के लिए नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देना है। हेमंत जैन (अध्यक्ष-PHDCCI), अनिल गुप्ता,  राजीव जुनेजा (उपाध्यक्ष-PHDCCI), संजीव अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष PHDCCI, विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि व उद्योगपति, यू कास्ट  महानिदेशक दुर्गेश पंत इस दौरान उपस्थित रहे |

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button