उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

महिला कर्मचारियों को करवा चौथ का तोहफा:CM पुष्कर के निर्देश पर छुट्टी का आदेश:सचिव के Digital Signature से बिखेरी महिला कार्मिकों के चेहरों पर खुशी

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी दिन भर बेहद Busy रहने और दिल्ली में तमाम अहम Meetings-आयोजनों में शरीक होने के बावजूद महिला कर्मचारियों को `करवा चौथ’ का तोहफा देना नहीं भूले। देर रात उनके निर्देश पर GAD सचिव विनोद कुमार सुमन ने महिलाओं के लिए कल छुट्टी का आदेश जारी कर दिया।

छुट्टी का आदेश सरकारी-गैर सरकारी कर्मचारियों-शैक्षणिक संस्थानों-सरकारी प्रतिष्ठानों के महिला कार्मिकों के लिए है। शाम ढलने तक भी जब छुट्टी के आदेश सरकार की तरफ से जारी नहीं हुए तो महिला कार्मिकों में बेचैनी बढ़ने लगी थी। रात घिर आई तो उम्मीद की रोशनी भी अंधेरे में डूबने लगी।

मुख्यमंत्री PSD के दिल्ली में सुबह से ही लगातार एक के बाद एक आयोजनों और बैठकों-मुलाकातों में व्यस्त रहने के चलते शासन करवा चौथ की छुट्टी को ले के असमंजस में रहा। आखिर रात के अधिक स्याह होते-होते CM PSD ने सचिव सुमन को कार्रवा चौथ की छुट्टी का आदेश जारी करने के निर्देश दे दिए। सचिव ने भी Digital Signature से आदेश निकाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button