
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्त ताकीद पर Action को रफ्तार देते हुए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने पूरे राज्य में प्रतिबंधित और संदिग्ध कफ सिरप की बिक्री एवं वितरण के खिलाफ Operation तेज करते हुए अब तक 63 Sample भर दिए।
CM Pushkar Singh Dhami-strict directions against banned cough syrup
Secretary (Health-Medical Education) and Commissioner (FDA) Dr R Rajesh Kumar
————-
सचिव (Health-Medical Education) और Commissioner (FDA) डॉ. आर. राजेश कुमार खुद अभियान की Monitoring नियमित रूप से सख्ती के साथ कर रहे। उनकी अगुवाई में ही प्रदेश में लगातार छापेमारी की जा रही है। छापामार दस्ते Medical Stores-Whole Sellers और अस्पतालों की औषधि दुकानों से सैंपल एकत्र कर उन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशालाओं को भेज रहे।
Addl Commissioner और Drug Controller (FDA) ताजवर जग्गी ने पत्रकारों के साथ आज संदिग्ध औषधियों की जांच, सैंपलिंग और बाजार नियंत्रण की वर्तमान स्थिति पर जानकारी साझा की।उन्होंने बताया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप के सेवन से बच्चों के बीमार होने और मृत्यु के बाद उत्तराखंड सरकार ने यह कदम एहतियातन और जनहित में उठाया है।
सभी जनपदों में औषधि नियंत्रण अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे सीएफटीओ, मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं और अस्पतालों की औषधि दुकानों से कफ सिरप के नमूने एकत्र करें। उनको परीक्षण के लिए अधिकृत प्रयोगशालाओं को भेजें। निर्माण कंपनियों से भी कच्चे माल जैसे पॉलीइथिलीन ग्लाइकॉल, सॉर्बिटॉल और अन्य रासायनिक तत्वों के सैंपल लेकर गुणवत्ता जांच की जा रही है।
63 औषधियों के नमूने एकत्र किए जा चुके हैं। जिनकी जांच प्रक्रिया जारी है। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बिना डॉक्टरी परामर्श के बच्चों को दवाई न दें। पुरानी या खुली दवाइयाँ बच्चों को बिल्कुल न दें। ताजवर ने बताया कि राज्य में दवाइयों के साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ निरीक्षण और सैंपलिंग अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। दीपावली पर्व को देखते हुए विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है।