कुम्भ-नन्दा देवी पर CS आनंदबर्द्धन की सख्त ताकीद:वक्त पर तैयारी पूरी करें-स्थाई कार्यों को तरजीह दें:नोडल अफसरों की जल्द तैनाती की हिदायत

Chetan Gurung
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने गुरूवार को सचिवालय में कुम्भ-2027 और नंदादेवी राजजात यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही Progress Report लेते हुए स्थाई-अस्थाई प्रवृत्ति के कार्यों को तरजीह देने के निर्देश अफसरों को दिए।
उन्होंने मेले और यात्रा की बैठक अलग-अलग लेते हुए कुम्भ में नोडल अधिकारियों की तैनाती जल्द से जल्द करने और सिंचाई विभाग को नहर बंदी के समय कराए जाने वाले कार्यों को समय से पूरा करने की ताकीद की। रेलवे स्टेशनों के सौन्दर्यीकरण के लिए शीघ्र कार्यवाही के लिए DRM (मुरादाबाद) से भी अनुरोध किया गया।
उन्होंने पुलिस एवं रेलवे विभाग को संयुक्त रूप से यातायात प्लान तैयार करने,पुलिस का सर्विलांस सिस्टम एवं अस्थाई थानों की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया। कुम्भ के दौरान घाटों को लगातार साफ रखने के लिए सफाई प्रणाली विकसित करने की जरूरत जताई।
CS ने कुम्भ मेला क्षेत्र की आंतरिक सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को शीघ्र शुरू करने और आंतरिक सड़कों का कार्य नगर निगम के माध्यम से कराने कि हिदायत दी। सिंचाई विभाग को घाटों के सौन्दर्यीकरण में Green Open Space और महिला घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के के निर्देश दिए।
उन्होंने मेला अधिकारी को थर्ड पार्टी क्वालिटी एश्योरेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सचिव शैलेश बगोली, नितेश कुमार झा, ADG डॉ. वी मुरूगेशन, आयुक्त (गढ़वाल) विनय शंकर पाण्डेय, IG डॉ. नीलेश आनन्द भरणे, मेला अधिकारी सोनिका, सचिव C रविशंकर एवं युगल किशोर पंत के साथ ही संबन्धित जिलाधिकारी (सविन बंसल-मयूर दीक्षित-स्वाति भदौरिया) उपस्थित थे।
—
CS ने नंदादेवी राजजात यात्रा पर DM-चमोली को निर्देश दिए कि सभी सम्बन्धित विभागों और स्टेक होल्डर्स के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संपूर्ण यात्रा को व्यवस्थित तरीके से संचालित करें। इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) शीघ्र तैयार की जाए। यात्रा की ऐतिहासिकता, विशिष्टता और मौलिकता से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए।
उन्होंने इसकी डॉक्यूमेंट्री भी तैयार करने के लिए कहा। इस वर्ष अत्यधिक वर्षा के कारण बहुत से यात्रा मार्ग और पड़ावों की स्थिति की जानकारी के लिए मार्गों और पड़ावों की रेकी कराने के निर्देश दिए। मार्गों एवं पड़ावों को दुरूस्त कराए जाने के लिए तत्काल कार्यवाही शुरू करने और टैन्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
मुख्य सचिव ने अनिवार्य रूप से कराए जाने वाले बड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक यात्रा पड़ाव एवं संपूर्ण यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य अधिकारियों, दवाओं, पोर्टेबल ऑक्सीजन एवं स्वास्थ्य उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। सड़कों के विद्युतीकरण, स्वास्थ्य सुविधाएं, भीड़ प्रबंधन, खाद्य सामग्री की व्यवस्थाएं, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता प्रबंधन की एसओपी शीघ्र जारी करने के लिए कहा। बैठक में APCCF कपिल लाल, सचिव विनोद कुमार सुमन, धीराज सिंह गर्ब्याल, सी. रविशंकर एवं अपर सचिव विनीत कुमार उपस्थित थे।