
Chetan Gurung
UKSSSC के Paper Leak के आरोपों के शोर में CM पुष्कर सिंह धामी ने सख्त लहजे में कहा कि कुछ लोग परीक्षा प्रणाली को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों को Warning दी जाती है कि नकल माफिया को बख्शना तो दूर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड का आने वाला वक्त अब स्थिरता और विकास का है।
सोमवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 जुलाई 2021 को उन्होंने जब मुख्य सेवक के रूप में काम काज संभाला तो उस वक्त, विभिन्न विभागों में करीब 22 हजार पद रिक्त थे। उनकी सरकार के प्रयासों से 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। इसमें एक भी परीक्षा में नकल का मामला सामने नहीं आया।
PSD ने कहा कि भर्ती प्रकिया में बाधा न पहुंचे इसके लिए सरकार सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आई। इससे कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा है। इसके चलते ही वे सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। रविवार को भी फिर ऐसा प्रयास किया गया। ये पेपर लीक जैसा मामला नहीं है।
उन्होंने कहा कि कुछ नकल माफिया, कोचिंग माफिया सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। इसका जल्द खुलासा होगा। उनके खिलाफ कठोर Action होगा। नकल माफिया को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने पूछे जाने पर कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने विकास और स्थिरता को चुना है। देवभूमि का आने वाला समय विकास और स्थिरता के नाम रहेगा।
उन्होंने आपदा के कहर पर कहा कि इस बार पूरा हिमालयी क्षेत्र इसकी जद में आया है। वह आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचकर उनका दुख दर्द बांटने और तत्काल राहत-बचाव अभियान चालू करने की कोशिश करते हैं। सरकार उत्तराखंड में मौजूद वैज्ञानिक संस्थानों के जरिए उत्तराखंड में आपदा के कारणों का पता लगाते हुए, आपदा की पूर्व सूचना जुटाने और नुकसान को कम से कम करने की दिशा में प्रयासरत है।
इस मौके पर मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रमुख सचिव डॉ R मीनाक्षी सुंदरम, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, प्रो. सुरेखा डंगवाल, प्रो दुर्गेश पंत उपस्थित थे।