उत्तराखंडदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Drugs के खिलाफ जंग: बनभूलपुरा (हल्द्वानी) में 5 Medical Stores पर धुआंधार Raid:3 को Notice:1 Seal:CM पुष्कर के Drugs Free Uttarakhand की हिदायत पर तेज हुआ Joint Action

Drug Paddlers के खिलाफ सख्त Action लेंगे-Secretary Dr RRK

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी के Drugs Free Uttarakhand के फरमान पर Action को तेज करते हुए आज सचिव (Health) डॉ R राजेश कुमार के निर्देशन में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में धुआंधार Raid मार के 3 Medical Stores को Notice Serve किया और 1 को Seal कर दिया।

कुमाऊँ मण्डल में लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है। सचिव डॉ आर राजेश के मुताबिक औषधि नियंत्रक विभाग और STF की संयुक्त टीम ने बनभूलपुरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए तमाम Medical Stores को निशाने पर लेते हुए वहाँ छापे मारे। 5 मेडिकल स्टोर खंगाले गए। 3 में अनियमितताएँ पाई गईं। उनको नोटिस जारी कर जवाब माँगा गया। एक मेडिकल स्टोर को तत्काल बंद करा दिया गया।

Dr R Rajesh Kumar (Secretary-Health)

—-

सबसे गंभीर मामला KGN मेडिकल स्टोर का सामने आया।  यहाँ Tramadol के 947 कैप्सूल बरामद किए गए। स्टोर स्वामी कोई बिल या अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। औषधि विभाग ने फर्म का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की है। NDPS Act 1985 के अंतर्गत अलग से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।  इस कार्रवाई में तहसील प्रशासन की टीम भी शामिल रही।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. RRK ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर के निर्देश का सख्ती से अनुपालन करते हुए प्रदेशभर में नशे व अधोमानक दवाइयों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। विशेषकर युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button