
Chetan Gurung
GST की संशोधित दरों के आज से लागू होने पर CM पुष्कर सिंह धामी शाम को राजधानी के प्रेमनगर बाजार पहुंचे।कारोबारियों और आम लोगों से नए स्लैब पर सीधी बात की और उनसे Feedback लिया। वह यहाँ ‘GST बचत उत्सव’ कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से कहा की घाटी GST दरों का फायदा आम लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। वह कई दुकानों में पैदल पहुंचे और उनके स्वामियों से बात की। स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का आग्रह भी लगे हाथों करते रहे। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर भारत के लोगों और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना होगा।
उन्होंने बड़ी तादाद में जमा हो आए लोगों को घटे हुए ‘ नेक्स्ट जनरेशन GST’ की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए कई आवश्यक उत्पादों और सेवाओं पर GST स्लैब में कमी की। GST दरों में कमी से हर वर्ग को राहत मिली है। गृहिणियों से लेकर छोटे व्यापारियों तक, हर कोई इससे लाभान्वित हो रहा है।
GST बचत उत्सव में लोगों ने tax राहत पर कहा कि कर दरों में कमी से घरेलू बजट पर बोझ कम हुआ है। आमजन को वास्तविक राहत मिली है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जोड़ी को उन्होंने भरोसेमंद करार देते हुए कहा कि दोनों पर उनको पूरा विश्वास है। इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान मौजूद रहे।