
Chetan Gurung
Dehradun-उत्तराखंड के प्रमुख विश्वविद्यालय Graphic Era के 35 शोधकर्ता शिक्षकों को USA की Stanford University ने World’s Top Researchers की List में शामिल किया है। विवि समूह के प्रमुख डॉ कमल घनशाला ने अपने शिक्षकों को बधाई देने के साथ उनकी उपलब्धि को पूरे भारत के शिक्षकों के ज्ञान-योग्यता की मिसाल करार दिया।
Dr Kamal Ghanshala (Chairman-GEGI)
—————
एलसीवियर डेटा रिपोजिटरी में प्रकाशित विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत शोधकर्ताओं की वार्षिक सूची वैज्ञानिक शोध प्रकाशनों और उद्धरणों के गहन मूल्यांकन के आधार पर तैयार की जाती है। इसको विश्व स्तर पर सबसे प्रामाणिक और प्रतिष्ठित सूचियां में गिना जाता है। शोधकर्ताओं के अकादमिक योगदान, उनके अनुसंधान कार्य और शोधपत्रों का वैश्विक प्रभाव उन्हें दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों में स्थापित करता है।
GE के 35 शिक्षकों ने इस सूची में जगह हासिल कर अपनी University और देश की बढ़ती शोध क्षमता-नवाचार की ताकत को पुष्ट किया। GE विश्वविद्यालय उच्च गुणवत्ता वाले शोध, प्रभावशाली प्रकाशन और ज्ञान सृजन को बढ़ावा देता है।
Graphic Era Group of Institutions के Chairman डा. कमल घनशाला ने अपने शिक्षकों को उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान विवि के उन शिक्षकों की मेहनत, लगन और उत्कृष्ट शोध कार्य का प्रत्यक्ष परिणाम है जिन्होंने अपनी प्रतिभा, अध्ययन और परिश्रम से वैश्विक मंच पर ग्राफिक एरा का नाम सुनहरे हरफ़ों में दर्ज कराया। GE के शिक्षक नए ज्ञान से युवा पीढ़ी को जोड़ रहे हैं।
डा. घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा के इन 35 शिक्षकों ने सिद्ध कर दिया कि भारतीय शोधकर्ता किसी भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कसौटी पर खरे उतर सकते हैं। इससे पहले ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने शिक्षा मंत्रालय की NIRF Ranking-2025 में देश भर के टॉप 50 विश्वविद्यालय में शामिल होकर अपना लोहा मनवाया है। उसको NAAC-A-Plus ग्रेड प्राप्त हुई।