
Chetan Gurung
दशहरा-दिवाली और शादियों के मौसम से पहले रियायती GST दरें लागू करने ka आदेश आज Secretary (Finance) दिलीप जावलकर के दस्तखत से जारी कर दिया गया। 22 सितंबर से नई दरों का फायदा मिलेगा। मक्खन-बिस्कुट-दवाइयाँ-छोटे Size के TV-Dish Washer-मोटर साइकिल और 7500 Rs Per Day से कम दर के Hotel Rooms सस्ते होंगे। इनकी GST अब 12 से घटा के 5 फीसदी होगी। Gym-योगा-सैलून जाना सस्ता पड़ेगा। CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली GST Council के नवीनतम फैसलों पर अमल से राज्य के लोगों का दशहरा-दिवाली जश्न और शादियों का मौसम और खुशगवार-राहत भरा होगा।
CM Pushkar Singh Dhami-Revised GST Gift to Consumers
———–
केंद्र सरकार ने Council की 56वीं बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक कीमतों और सेवाओं में अलग-अलग Slab के आधार पर उपभोक्ताओं को ख़ासी राहत मिली है। 12 Percent के Slab को खत्म कर दिया गया है। अधिकांश उपभोक्ता वस्तुओं के Tax दरों में कमी कर दी गई है। Luxury Items की श्रेणी में आने वाली वस्तुओं के Tax दर को इसके उलट 28 फीसदी से बढ़ा के 40 फीसदी कर दिया है।
Butter-चीज-बिस्कुट,Confectionary Items-साइकिल-Tooth Brush-Paste-साबुन-बर्तन-Dry Fruits-दवाई-ग्रेनाइट-संगमरमर-कृषि वस्तुओं-Kitchen Ware में Tax को 18 फीसदी से गिरा के 5 फीसदी कर दिया है। बैंडेज-डायग्नोस्टिक किट-ग्लूको मीटर को 18 या 12 Percent से कम कर 5 Percent Tax कर दिया है। छोटी कारों और 350 CC तक की मोटर साइकिल में GST 28 प्रतिशत के बजाए अब 18 प्रतिशत लगेगी।
Dilip Jawalkar (Secretary-Finance)
————
AC-32 इंच के TV पर भी यही राहत दी गई है। 33 Life Saving दवाइयाँ Zero GST कर दी गई है। इन पर 12 प्रतिशत GST थी। कैंसर और अन्य दुर्लभ बीमारियों की दवाइयों और स्टेशनरी में ली जाने वाली GST अब Zero कर दी गई हैं। Health-Life Insurance Policies अब GST Free होंगी। बड़ी कारों-वाहनों (SUVs) में GST 28 Percent के बजाए 40 Percent होगा। Compensation CESS लेकिन खत्म कर दिया गया है।
CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऐन त्यौहारों के Season और शादियों के मौसम से पहले इस Revised GST लागू होने से लोगों को न सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार से तोहफा मिला है बल्कि उनको भारी राहत भी मिलेगी। उनकी खुशियां दुगुनी हो जाएंगी।