उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

Secretariat का CS आनंदबर्द्धन ने किया Inspection:10-12 Sections को पोटा Cabin में Shift करने की हिदायत:पुरानी Files के लिए तैयार होगा Record Room

Chetan Gurung

Chief Secretary आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय System के बंदोबस्त का बारीकी से जायजा लिया और दफ्तरों के लिए जगह की कमी को पूरा करने के लिए 10-12 Sections को पोता Cabin में Shift करने की हिदायत दी। साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर करने पर ज़ोर दिया।

नौकरशाही के Supreme Boss अनुभागों के निरीक्षण में निकले तो अफसरों-बाबुओं में खलबली मची। वे Alert नजर आए। मुख्य सचिव ने पुरानी फाइलों से पटे पड़े अनुभागों पर असंतोष जताया और फाइलों की छंटनी weed out कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि फाइलों के वीडिंग प्रोसेस के नियम को फिर प्रसारित कर सभी अनुभागों में फाइलों की वीडिंग एक माह के अंदर अनिवार्य रूप से करा ली जाए।

उन्होंने सचिव (सचिवालय प्रशासन) दीपेंद्र चौधरी को शीघ्र ही रिकॉर्ड रूम के लिए स्थान Identify कर Record Room तैयार करने के निर्देश दिए। उनमें weed out के बाद आवश्यक फाइलों को व्यवस्थित रूप से रखने के लिए कहा। कई अनुभाग एक की Room में संचालित होने पर फिक्र जताते हुए उन्होंने सचिवालय परिसर में 10 -12 अनुभागों के लिए तात्कालिक रूप से पोटा केबिन भवन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी।

CS ने अधिकारियों को अपने अनुभागों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। सभी भवनों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राज्य संपत्ति अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे। आनंदबर्द्धन के Inspection से उम्मीद बंधी है कि अब अलग दफ्तर के लिए बेकरारी से इंतजार कर रहे Sections की कामना पूरी होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button