अंतरराष्ट्रीयदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा
Graphic Era Foundation Day::गजलों के तिलिस्म से मदहोश करेंगे तलत अजीज

उत्तराखंड की नामचीन और तेजी से उड़ान भर रही Graphic Era University के 33 वें Foundation Day Celebration पर मशहूर गजल गायक तलत अजीज अपनी आवाज और सुरों का तिलिस्म फैलाएँगे।
कल विवि के Silver Jubilee Conventions Centre में लोगों को अपनी गजलों की पेशकश से श्रोताओं को बांधने आ रहे तलत अजीज कई दशकों से फिल्म जगत में भी धाक जमाए हुए हैं। शाम 7 बजे गजल संध्या शुरू होगी और विवि समूह का स्थापना दिवस जश्न भी तरन्नुम में होगा।
इससे पहले कल दोपहर KP नौटियाल ऑडिटोरियम में भव्य स्थापना दिवस समारोह शुरू होगा। समारोह में ग्राफिक एरा के साथ दशकों से जुड़े कर्मचारियों,शिक्षकों और अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।