
Chetan Gurung
नकली दवाओं पर बेहद सख्त तेवर दिखाते हुए CM पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को Top Brass Officers को इनके उत्पादन और अवैध बिक्री को जड़ से खत्म करने और DMs-SSPs और Health Department को इस बाबत मिला-जुला अभियान छेड़ने की हिदायत दी। नकली दवाओं के काले कारोबार को अंजाम देने वालों के Network को ध्वस्त करने और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की भी ताकीद की। धराली आपदा रिपोर्ट के बिना पर सभी प्रभावित इलाकों में पुनर्वास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा।
उन्होंने अन्य अहम मुद्दों पर भी समीक्षा करते हुए धराली आपदा से प्रभावित परिवारों की समस्याओं के समाधान तथा उनके पुनर्वास, राहत और आजीविका की व्यवस्था को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता करार दिया। सचिव (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित समिति को जल्दी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। इस रिपोर्ट के आने के बाद अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर पुनर्वास और राहत कार्य उसके मुताबिक किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में व्यापक स्तर पर स्वदेशी अभियान चलाने के निर्देश दिए और मंत्रियों, अफसरों एवं कर्मचारियों से भी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर बल दिया। सरकारी खरीद में स्वदेशी उत्पादों और उपकरणों को प्राथमिकता देने के लिए कहा। सरकारी कार्यक्रमों और आयोजनों में स्थानीय उत्पादों के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित करने पर ज़ोर देते हुए कहा कि GST Slab में बदलाव के केंद्र के फैसले से स्वदेशी उत्पादों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
CM ने राज्य के अग्निवीरों के लिए प्रशिक्षण और PTC में समय-समय पर उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अपने `दृष्टि पत्र’ में अवाम से जो वायदे किए थे, उनको पूरा करने के लिए सरकार डट के कार्य कर रही है। बैठक में प्रमुख सचिव (CMO) RK सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, ADGP अजय प्रकाश अंशुमन, सचिव एवं गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद थे।