अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

कुम्भ मेला-2027::Health महकमे का Master Plan तैयार:54 Cr का प्रस्तावित खर्च:सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में 2924 बेड आरक्षित होंगे-Secretary डा.RRK

Chetan Gurung

2 साल बाद होने वाले हरिद्वार कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की खातिर  स्वास्थ्य महकमे ने तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए CM पुष्कर सिंह धामी की हिदायतों के मुताबिक Master Plan तैयार कर इसके लिए 54 Cr का प्रस्ताव भी बना लिया है।

Secretary (Health) Dr R Rajesh Kumar

—–

बजट में स्थाई व अस्थाई प्रकृति के कार्य शामिल हैं। महकमे के सचिव डा.R राजेश कुमार ने बताया कि मेले में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को चिकित्सा सुविधा में कोई कमी महसूस होने नहीं दी जाएगी। इसके लिए 2924 Bed, 40 एम्बुलेंस, नए अस्पताल भवन और आधुनिक मशीनों के बंदोबस्त की योजना बनाई गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर ने कहा है कि वर्ष-2027 का अर्द्धकुंभ ‘दिव्य और भव्य’ स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। उनकी प्राथमिकता अर्द्धकुंभ आने वाले हर तीर्थयात्री को सुरक्षित, स्वस्थ और संतुष्ट अनुभव लेकर लौटाना है। सचिव डॉ. RRK ने बताया कि 6.83 Cr स्थाई और 37.65 Cr रुपये अस्थायी कार्यों पर खर्च होंगे। 35 अस्थाई अस्पतालों में 373 बेड की सुविधा होगी। कुम्भ क्षेत्र के 13 सरकारी अस्पतालों में 1101 बेड तीर्थयात्रियों के लिए आरक्षित होंगे।  प्राइवेट अस्पतालों में 1450 बेड की व्यवस्था की जाएगी।

24 नई एम्बुलेंस खरीदी जाएंगी। इनमें एडवांस लाइफ सपोर्ट और बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस शामिल होंगी। 3 नई फूड सेफ्टी वैन भी खरीदी जाएगी। रोशनाबाद में रोशनाबाद में CMO आफिस के निकट 120 लाख की लागत से ड्रग वायर हाउस बनाया जाएगा। ड्रग वायर हाउस का भी निर्माण किया जाएगा। इस पर  80 लाख रुपये की लागत आने की संभावना है। मेले के दौरान विभाग को 60 वाहन चाहिए। 4 वाहनों को विभाग खरीदेगा। अन्य वाहन किराए पर लिए जाएंगे।

संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए मेला क्षेत्र में 25 लाख रूपये की लागत से पांच माउंटेबल फागिंग मशीनें खरीदी जाएगी।  35 पोर्टेबल फागिंग मशीनें खरीदी जाएंगी। जिस पर 18 लाख की लागत आने की संभावना है। सचिव डा. आर राजेश के मुताबिक भूपतवाला अस्पताल में 15 लाख की लागत से डॉप्लर सुविधायुक्त अल्ट्रासाउंड मशीन भूपतवाला खरीदी जाएगी। 18 लाख की लागत से एक्सरे CR मशीन की सुविधा भी मुहैया होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button