उत्तराखंडदेशपर्यटनयूथराष्ट्रीय

रोशनी में झिलमिलाया सजा-संवरा घंटाघर! CM पुष्कर ने शहर को दी खूबसूरत सौगात:वादा किया,`देहरादून को Modern-Developed बनाया जाएगा:Under Ground पार्किंग तैयार होगी:Traffic कम किया जाएगा’

4 हिलान्स Outlets का भी लोकार्पण:भिक्षुक बच्चों का Rescue कर School में दाखिला

Chetan Gurung

देहरादून और Main Market की दशकों से पहचान घंटाघर को नए सिरे से दुल्हन की माफिक सजा-संवार के और सुविधाओं से सज्जित कर आज CM पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी के लोगों को अपनी तरफ से बतौर खूबसूरत तोहफा पेश कर दिया। इस मौके पर उन्होंने वादा किया कि राजधानी को Modern और Developed शक्ल दी जाएगी। भिक्षावृत्ति से जुड़े हर बच्चे को Rescue कर Schools में उनका दाखिला कराया जाएगा।

घण्टाघर के सौंदर्यीकरण के साथ ही उसका भव्य रूपांतरण-स्वचालित प्रकाश व्यवस्था उसकी नई पहचान होगी। देर शाम को मुख्यमंत्री ने इसकी नई पहचान का लोकार्पण किया। घण्टाघर क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के लिए निर्मित 4 अत्याधुनिक “हिलांस-कम-किचन आउटलेट्स” भी शुरू कर दिया गया।

रोशनी में नहाए घंटाघर के सामने Pose देते CM Pushkar Singh Dhami

———–

यह पहल महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और स्थानीय पहाड़ी उत्पादों के प्रचार-प्रसार को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर ने इस मौके पर कहा, “घण्टाघर की नई सुंदर शक्ल-सूरत पर्यटकों को आकर्षित करेगा और Locals को गर्व की अनुभूति कराएगा। स्वचालित प्रकाश व्यवस्था से यह स्थल रात्रि में भी जीवंत रहेगा और शहर की Nightlife को नई जिंदगी देगा। लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च घंटाघर के रूप-रंग को नए सिरे से निखारने-Modern शक्ल देने में आया।

CM पुष्कर ने कहा कि आज देहरादून में 4 स्थानों पर हिलांस कैंटीनों का लोकार्पण भी किया जा रहा है। ये कैंटीन कलेक्ट्रेट, कोरोनेशन अस्पताल, गुच्चुपानी और ISBT में स्थापित की गई हैं।ये कैंटीन लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण वस्तुएँ उपलब्ध कराएँगी।  उत्तराखण्ड के पारंपरिक एवं जैविक उत्पादों को इससे नया बाजार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में बाल भिक्षावृत्ति निवारण के लिए भी विशिष्ट प्रयास किया जा रहा है। बालक-बालिकाओं को “भिक्षा की विवशता से निकालकर शिक्षा के अधिकार” से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 3 रेस्क्यू वाहनों के साथ अंतरविभागीय टीम गठित की गई है।होमगार्ड, चाइल्ड हेल्पलाइन, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग और कई गैर-सरकारी संस्थाओं को इस टीम में सम्मिलित किया गया है।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में 51 बच्चों को रेस्क्यू कराकर विभिन्न स्कूलों में डाला जा चुका है। आज दूसरे चरण में 31 बच्चों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय परेड ग्राउंड और साधूराम इंटर कॉलेज में दाखिला दिलाया गया है। रेस्क्यू किए बच्चों के लिए डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से साधूराम इंटर कॉलेज में इंटेसिव केयर सेंटर का निर्माण भी करा रहे हैं। इस प्रयास को राज्य के हर बच्चे के स्कूल जाने तक जारी रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से हमारी सरकार उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

CM PSD ने कहा कि सरकार देहरादून को Modern और Developed City बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य कर रही। देहरादून में लगभग 14 सौ करोड़ रुपये की लागत की विकास परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने के साथ ही निजी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 11 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण भी किया गया है। राजधानी की Traffic और Parking की समस्या के स्थाई समाधान पर योजनाबद्ध तरीके से निरंतर प्रयास हो रहे हैं।  विभिन्न स्थानों पर Under Ground Parking का निर्माण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि Traffic दबाव कम करने के लिए रिस्पना और बिंदाल नदियों के ऊपर एलिवेटेड रोड के निर्माण की योजना भी तैयार की जा रही है। समारोह में मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल,विधायक खजान दास, DM सविन बंसल और SSP अजय सिंह, दर्जाधारी श्याम अग्रवाल,विश्वास डावर, सिद्धार्थ अग्रवाल,विशाल गुप्ता समेत कारोबारी भी मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button